बंगाल : धन राशि को दोगुना करने के बहाने ठगी करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 10, 2021 18:55 IST2021-07-10T18:55:27+5:302021-07-10T18:55:27+5:30

बंगाल : धन राशि को दोगुना करने के बहाने ठगी करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
कैनिंग (पश्चिम बंगाल), 10 जुलाई पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में रसायन का उपयोग कर कथित तौर पर धन राशि को दोगुना करने के बहाने ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोसाबा इलाके में रहने वाले असित हलदर नामक एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को बसंती पुलिस थाना क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चार लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं।
इस मामले में पुलिस एक अन्य व्यक्ति की भी तलाश कर रही है, जो इस गिरोह का सदस्य है। ठगी करने वालों के जाल में फंसने के कारण हलदर ने छह लाख रुपये गंवा दिए।
पुलिस के मुताबिक तीनों लोगों ने हलदर को जिले के ज्योतिषपुर इलाके के एक घर में आने को कहा था। हलदर छह लाख रुपये लेकर उस घर में पहुंच गया। हलदर को अपने रुपये एक कंटेनर में डालकर एक कमरे में रखने के लिए कहा गया। उसके बाद हलदर को दूसरे कमरे से रसायन लाने को कहा गया और रसायन को उस कंटेनर में डालने के लिए कहा गया जिसमें रुपये रखे गए थे। इसके बाद आरोपियों ने हलदर को कंटेनर अपने घर ले जाने और एक दिन बाद खोलने को कहा। हलदर ने अगले दिन जब कंटेनर खोला तो उसमें खाली कागज के बंडल थे और रुपये गायब थे।
पुलिस अधिकारी ने कहा, '' हलदर दूसरे कमरे में जब रसायन लाने के लिए गया था, तभी बदमाशों ने कंटेनर से रुपये निकाल लिए और उसमें खाली कागजों के बंडल डाल दिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।