बंगाल के मंत्री राजीव बनर्जी सड़क हादसे में बाल-बाल बचे

By भाषा | Updated: January 3, 2021 20:01 IST2021-01-03T20:01:03+5:302021-01-03T20:01:03+5:30

Bengal minister Rajiv Banerjee narrowly escapes road accident | बंगाल के मंत्री राजीव बनर्जी सड़क हादसे में बाल-बाल बचे

बंगाल के मंत्री राजीव बनर्जी सड़क हादसे में बाल-बाल बचे

कोलकाता, तीन जनवरी कोलकाता के कस्बा क्षेत्र में एक मिनी ट्रक ने रविवार को पश्चिम बंगाल के मंत्री राजीव बनर्जी की कार को टक्कर मार दी। हालांकि, हादसे में वह बाल-बाल बच गये।

पुलिस ने बताया कि वन मंत्री घायल नहीं हुए हैं, लेकिन उनका चालक मामूली रूप से घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि मिनी ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बनर्जी ने पत्रकारों को बताया कि उनकी कार रासबिहारी कनेक्टर से रूबी क्रॉसिंग की ओर जा रही थी कि इसी दौरान पत्थरों से लदा एक मिनी ट्रक अचानक दाईं ओर मुड़़ा और उनके वाहन को टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई।

उन्होंने बताया, ‘‘मैंने ट्रक को रोका और पुलिस को सूचना दी। चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उसने हमारे सामने दावा किया कि वाहन का ब्रेक फेल हो गया था।’’

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal minister Rajiv Banerjee narrowly escapes road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे