कोलकाता, छह फरवरी विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को सौमेन मित्रा को कोलकाता पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त किया जबकि वर्तमान आयुक्त अनुज शर्मा को सीआईडी का अतिरिक्त महानिदेशक बनाया है।
सरकार ने एक आदेश में कहा कि जावेद शमीम नए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) होंगे। वह ज्ञानवंत सिंह की जगह लेंगे।
आदेश के अनुसार अजय कुमार बैरकपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में नए आयुक्त होंगे और सुप्रतिम सरकार विधाननगर पुलिस आयुक्त का पदभार संभालेंगे।
मित्रा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) थे जबकि शमीम कोलकाता पुलिस के विशेष आयुक्त प्रथम थे।
राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।