पश्चिम बंगाल में 55 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त, पुलिस ने चार लोगों को दबोचा

By भाषा | Updated: August 15, 2021 21:51 IST2021-08-15T21:12:29+5:302021-08-15T21:51:07+5:30

Bengal: Drugs worth Rs 55 crore recovered, four arrested | पश्चिम बंगाल में 55 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त, पुलिस ने चार लोगों को दबोचा

पश्चिम बंगाल में 55 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त, पुलिस ने चार लोगों को दबोचा

पश्चिम बंगाल में 55 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए और इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शुक्रवार को शहर के वेस्ट पोर्ट इलाके से मालदा जिले के एक तस्कर और मणिपुर के एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक तस्करों के पास से 2.29 किलोग्राम एम्फैटेमिन की गोलियां बरामद कीं। आमतौर पर इन गोलियों को याबा कहा जाता है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पता चला है। इसके आधार पर मालदा जिले के गजोले से रविवार को एशियन मोड़ इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

इन दो लोगों के पास से 10.06 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी, जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ बताई जा रही है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal: Drugs worth Rs 55 crore recovered, four arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे