बंगाल विधानसभा विवाद: बृहस्पतिवार को विधानसभा जाएंगे राज्यपाल
By भाषा | Updated: December 5, 2019 06:04 IST2019-12-05T06:04:47+5:302019-12-05T06:04:47+5:30
सत्तारूढ़ पार्टी और राज्यपाल के बीच गतिरोध उस समय और अधिक गहरा गया, जब विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने मंगलवार को सदन को दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया क्योंकि विधानसभा में जो विधेयक पेश होने थे, उन्हें अब तक राज्यपाल की सहमति नहीं मिली थी

बंगाल विधानसभा विवाद: बृहस्पतिवार को विधानसभा जाएंगे राज्यपाल
पश्चिम बंगाल विधानसभा की कार्यवाही दो दिन के लिए स्थगित किए जाने पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ गतिरोध और अधिक गहराने के मद्देनजर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को विधानसभा जाएंगे।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि क्या विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी राज्यपाल की अगवानी करने के लिए विधानसभा में मौजूद होंगे या नहीं। विधानसभा सूत्रों ने बताया कि सदन के कामकाज पर चर्चा के लिए कार्य मंत्रणा समिति की बुधवार को होने वाली बैठक का कार्यक्रम भी टाल दिया गया है। राज्यपाल ने बुधवार को कहा कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी को पत्र लिख कर कहा कि वह विधानसभा की सुविधाओं का जायजा लेने विधानसभा जाएंगे और पुस्तकालय भी जाएंगे। इससे पहले दिन में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वह संविधान का पालन कर रहे हैं और ‘रबड़ स्टांप’ नहीं हैं।
सत्तारूढ़ पार्टी और राज्यपाल के बीच गतिरोध उस समय और अधिक गहरा गया, जब विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने मंगलवार को सदन को दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया क्योंकि विधानसभा में जो विधेयक पेश होने थे, उन्हें अब तक राज्यपाल की सहमति नहीं मिली थी जो कि अनिवार्य है। इस दावे को राज भवन ने खारिज कर दिया। धनखड़ ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राज्यपाल के तौर पर मैं संविधान का पालन करता हूं और आंख बंद कर फैसले नहीं ले सकता।
मैं ‘न तो रबड़ स्टांप हूं और न ही पोस्टऑफिस।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं संविधान के आलोक में विधेयकों की जांच करने और बिना विलंब के काम करने के लिए बाध्य हूं। इस मामले में सरकार की तरफ से विलंब हुआ है।’’ वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में कहा कि जो विधेयक पेश होने वाले थे, उन्हें अब तक राज्यपाल से मंजूरी नहीं मिली है।