दिवंगत शख्सियतों को श्रद्धांजलि के बाद बंगाल विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिये स्थगित

By भाषा | Updated: July 5, 2021 13:53 IST2021-07-05T13:53:36+5:302021-07-05T13:53:36+5:30

Bengal assembly adjourned for the day after tributes to the departed | दिवंगत शख्सियतों को श्रद्धांजलि के बाद बंगाल विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिये स्थगित

दिवंगत शख्सियतों को श्रद्धांजलि के बाद बंगाल विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिये स्थगित

कोलकाता, पांच जुलाई हाल में दिवंगत हुई प्रमुख शख्सियतों को श्रद्धांजलि देने के बाद सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा की कार्यवाही को दिन भर के लिये स्थगित कर दिया गया।

विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विधायक जयंत नस्कर, पूर्व विधायक सुल्तान सिंह, नर्मदा चंद्र रॉय, गौरी शंकर दत्त और अब्दुर रहमान, फिल्मकार बुद्धदेव दासगुप्ता और धावक मिल्खा सिंह समेत अन्य के निधन पर शोक व्यक्त किया।

दिवंगत लोगों के सम्मान में सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा। बाद में विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। विधानसभा का सत्र दो जुलाई को शुरू हुआ था और आठ जुलाई तक चलेगा।

विधानसभा में 2021-22 के लिये राज्य बजट सात जुलाई को पेश किए जाने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal assembly adjourned for the day after tributes to the departed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे