मध्य प्रदेश के 16 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई

By भाषा | Updated: September 11, 2021 21:23 IST2021-09-11T21:23:29+5:302021-09-11T21:23:29+5:30

Below normal rainfall in 16 districts of Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश के 16 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई

मध्य प्रदेश के 16 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई

भोपाल, 11 सितंबर मध्यप्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक 802 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश से छह प्रतिशत कम है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मध्यप्रदेश में एक जून से अब तक 802 मिमी बारिश हुई है जबकि इस अवधि में सामान्य तौर पर औसत बारिश 854.8 मिमी होती है।

आईएमडी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य के कम से कम 16 जिलों में कम बारिश दर्ज की गई है। इनमें से 11 पूर्वी और पांच राज्य के पश्चिमी हिस्से में हैं।

पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सबसे कम सामान्य से 44 फीसदी कम बारिश हुई है जबकि सिंगरौली में सबसे ज्यादा सामान्य से 47 फीसदी अधिक बारिश हुई है।

वहीं पश्चिमी मध्यप्रदेश के धार जिले में सामान्य 742 मिमी (31 प्रतिशत कम) के मुकाबले 510 मिमी बारिश हुई है जबकि श्योपुर में सामान्य औसत 630 मिमी के मुकाबले (100 प्रतिशत अधिक) सबसे अधिक 1258 मिमी बारिश हुई है।

मध्यप्रदेश में इस साल मानसून सामान्य आगमन तारीख से सात दिन पहले 10 जून को आ गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Below normal rainfall in 16 districts of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे