पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में बेंगलुरु में बीईएल का कर्मचारी गिरफ्तार

By रुस्तम राणा | Updated: March 20, 2025 14:08 IST2025-03-20T14:00:45+5:302025-03-20T14:08:12+5:30

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दीप राज चंद्रा के रूप में हुई है, जो भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में उत्पाद विकास और नवाचार केंद्र प्रभाग में काम करता था।

BEL staffer in B'luru arrested for leaking sensitive information to Pakistan | पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में बेंगलुरु में बीईएल का कर्मचारी गिरफ्तार

पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में बेंगलुरु में बीईएल का कर्मचारी गिरफ्तार

Highlightsगिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दीप राज चंद्रा के रूप में हुई हैआरोपी बेंगलुरु के मटिकेरे इलाके में रहता था, जो यूपी गाजियाबाद का रहने वाला हैवह भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में उत्पाद विकास और नवाचार केंद्र प्रभाग में काम करता था

बेंगलुरु: केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने गुरुवार को बताया कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के एक कर्मचारी को बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई राज्य, केंद्रीय और सैन्य खुफिया एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से की गई। 

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दीप राज चंद्रा के रूप में हुई है, जो भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में उत्पाद विकास और नवाचार केंद्र प्रभाग में काम करता था। आरोपी बेंगलुरु के मटिकेरे इलाके में रहता था। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है। हालांकि अभी और जानकारी सामने आनी बाकी है। साथ ही केंद्रीय एजेंसियों के आधिकारिक बयान का इंतजार है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की एयरोस्पेस और रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में है। यह मुख्य रूप से जमीन और एयरोस्पेस अनुप्रयोगों के लिए उन्नत इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाती है। बीईएल भारत के रक्षा मंत्रालय के प्रशासन के तहत 16 सार्वजनिक उपक्रमों में से एक है। इसे भारत सरकार द्वारा नवरत्न का दर्जा दिया गया है। 

बुधवार को, उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने कानपुर आयुध कारखाने में एक जूनियर वर्क्स मैनेजर को एक संदिग्ध पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव के साथ वर्गीकृत और संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

यूपी एटीएस ने 14 मार्च को एक आयुध कारखाने के कर्मचारी, जिसकी पहचान रवींद्र कुमार के रूप में हुई, को पाकिस्तानी खुफिया हैंडलर को वर्गीकृत जानकारी लीक करने के आरोप में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया। उसे लखनऊ में एटीएस मुख्यालय से गिरफ्तार किया गया।

Web Title: BEL staffer in B'luru arrested for leaking sensitive information to Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे