जिला विकास परिषद के चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने सुरक्षा इंतजाम का जायज़ा लिया

By भाषा | Updated: November 12, 2020 23:21 IST2020-11-12T23:21:45+5:302020-11-12T23:21:45+5:30

Before the election of District Development Council, the DGP of Jammu and Kashmir took stock of the security arrangements | जिला विकास परिषद के चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने सुरक्षा इंतजाम का जायज़ा लिया

जिला विकास परिषद के चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने सुरक्षा इंतजाम का जायज़ा लिया

श्रीनगर, 12 नवंबर जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने केंद्र शासित प्रदेश में आगामी जिला विकास परिषद चुनाव के लिए सुरक्षा इंतजामों और तैयारियों की बृहस्पतिवार को समीक्षा की।

सिंह ने जोर देकर कहा कि राष्ट्र-विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बलों को चौकन्ना रहने की जरूरत है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में बैठक हुई, जिसमें कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार और मध्य कश्मीर के उप महानिरीक्षक अमित कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने शिरकत की।

उन्होंने बताया कि जम्मू जोन के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में हिस्सा लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि डीजीपी ने आगामी चुनावों के लिए तैयारियों की समीक्षा करते हुए पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजामों पर रिपोर्ट मांगी।

सिंह ने जोर देकर कहा कि जमीनी स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखना अहम है और इन चुनावों को सफलतापूर्वक कराने के लिए अलग-अलग सुरक्षा बलों के बीच तालमेल जरूरी है।

डीजीपी ने कहा कि सभी अधिकारी डीडीसी, बीडीसी और पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सुरक्षा उपायों को लागू करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Before the election of District Development Council, the DGP of Jammu and Kashmir took stock of the security arrangements

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे