लाइव न्यूज़ :

कश्मीर जी20: बैठक से पहले सीआरपीएफ की वाटर विंग और वैली क्विक एक्शन टीम ने डल झील में किया ज्वाइंट ड्रील, देखें वीडियो

By आजाद खान | Updated: May 20, 2023 15:50 IST

शुक्रवार को हुए विशेष अभ्यास पर बोलते हुए कश्मीर जोन के एडीजीपी विजय कुमार ने कहा था कि "हमने आगामी कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं। आयोजन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी। ड्रोन रोधी उपकरण लगाए जा रहे हैं। हम एनएसजी और सेना की मदद ले रहे हैं। जल निकाय के लिए- डल झील - हम मार्कोस की एक टीम की प्रतिनियुक्ति करेंगे, साथ ही एक पुलिस टीम भी वहां मौजूद रहेगी।"

Open in App
ठळक मुद्देसीआरपीएफ की वाटर विंग और वैली क्विक एक्शन टीम ने ज्वाइंट ड्रील किया है। इस ज्वाइंट ड्रील को डल झील के तट पर की गई है। इससे पहले शुक्रवार को भी ऐसे ही एक विशेष अभ्यास किया गया था।

श्रीनगर:  कश्मीर में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले शनिवार को सीआरपीएफ के जवानों ने डल लेक में ज्वाइंट ड्रील किया है। इस ड्रील में सीआरपीएफ की वाटर विंग और वैली क्विक एक्शन टीम (QAT) ने हिस्सा लिया है। इससे पहले सीआरपीएफ कमांडो ने शुक्रवार को भी डल झील में एक विशेष अभ्यास किया था। 

बता दें कि यह शिखर सम्मेलन 22 मई को यहां आयोजित किया जाएगा जो शेर ए कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (SKICC) में होगा। यह केंद्र डल लेक के तट पर मौजूद है। ऐसे में सम्मेलन की सुरक्षा को देखते हुए हर रोज यहां ड्रील किया जा रहा है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे है। 

ऐसे हुआ ज्वाइंट ड्रील

न्यूज एजेंसी एएनआई ने शनिवार को हुए इस ज्वाइंट ड्रील का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में सीआरपीएफ के जवानों को हथियार से लैस डल लेक में ड्रील करते हुए देखा गया है। वीडियो के शुरुआत में कुछ जवानों को हथियार के साथ डल लेक में एक बोट पर बैठते हुए देखा गया है। इसके बाद बोट चलता है और जवान अपना पोजिशन ले लेते है। 

जारी वीडियो में ज्वाइंट ड्रील के दौरान जवानों के बोट को कई बार लेक का चक्कर लगाते हुए देखा गया है। ऐसे में इस ज्वाइंट ड्रील में कई और बोट और नाव भी शामिल हुए थे। इस ज्वाइंट ड्रील को डल लेक में चल रहे पर्यटक के नावों और बोट के बीच ही किया गया है। 

कल भी किया था विशेष अभ्यास

बता दें कि कश्मीर में जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सीआरपीएफ डल लेक में लगातार अभ्यास कर रही है। सीआरपीएफ के जवानों को शुक्रवार को भी एक विशेष अभ्यास किया था। ऐसे में ड्रील के दौरान जवानों को डल लेक के कई चक्कर लगाए। बताया जा रहा है कि जब यहां यह बैठक होगी, उस समय डल लेक के पास लोगों या पर्यटकों के आवाजाही पर रोक नहीं होगी, लेकिन इस दौरान सैलानियों को कई सुरक्षा चेकिंग से गुजरना होगा। 

इस विशेष अभ्यास पर बोलते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कश्मीर जोन, विजय कुमार ने कहा था कि ''हमने आगामी कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं। आयोजन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी। ड्रोन रोधी उपकरण लगाए जा रहे हैं। हम एनएसजी और सेना की मदद ले रहे हैं। जल निकाय के लिए- डल झील - हम मार्कोस की एक टीम की प्रतिनियुक्ति करेंगे, साथ ही एक पुलिस टीम भी वहां मौजूद रहेगी।" 

टॅग्स :जी20जम्मू कश्मीरसीआरपीएफवायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक