बंगाल की खाड़ी में भूकंप, बेहद तेजी रही तीव्रता, जानें पूरी डिटेल
By विनीत कुमार | Updated: August 24, 2021 14:35 IST2021-08-24T13:09:12+5:302021-08-24T14:35:38+5:30

बंगाल की खाड़ी में भूकंप
बंगाल की खाड़ी में मंगलवार दोपहर तेज भूकंप के झटके आए। नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई। ये भूकंप मंगलवार दोपहर 12.35 बजे आया।
इसका केंद्र आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से 296 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में बंगाल की खाड़ी में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था । भूकंप का केंद्र चेन्नई से 320 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में था। निवासियों ने बताया कि भूकंप के कारण हुए जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है लेकिन शहर के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किये गए। अड्यार और तिरुवन्मियूर जैसे इलाकों में रहने वाले लोगों ने कहा कि उन्होंने झटके मसहूस किये। कुछ लोगों ने ट्विटर पर कहा कि उनके घर के फर्नीचर भी हिल रहे थे।
An earthquake with a magnitude of 5.1 on the Richter Scale, hit Bay of Bengal at 12:35 pm today: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/F8HoHDpWuP
— ANI (@ANI) August 24, 2021
इससे पहले असम में सोमवार को चार की तीव्रता वाला भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार भूकंप कल दोपहर एक बजकर 13 मिनट पर आया, जिसका केंद्र पश्चिम असम के कोकराझार में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
भूकंप के झटकों के बाद पश्चिमी असम और उत्तरी पश्चिम बंगाल के जिलों में लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आये। पूर्वोत्तर उच्च भूकंपीय क्षेत्र में है, जिसके कारण इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।