बटमालूः गोलीबारी में घायल नागरिक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ ने ली
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 3, 2021 18:03 IST2021-10-03T18:02:18+5:302021-10-03T18:03:12+5:30
जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बटमालू इलाके में आतंकवादियों की गोली लगने से घायल हुए आम नागरिक की मौत हो गयी है।

आतंकवादियों ने श्रीनगर के चटबल निवासी माजिद अहमद गोजरी की करण नगर में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जम्मूः श्रीनगर के बटमालू क्षेत्र में आतंकियों की गोलीबारी में घायल हुए नागरिक ने रविवार की सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शनिवार की शाम को आठ बजे के करीब आतंकवादियों ने बटमालू की एसडी कालोनी में मोहम्मद शफी डार को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
45 वर्षीय डार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए तुरंत श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। डाक्टरों ने डार को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गई। मोहम्मद शफी डार को पेट में गोली लगी थी।
आतंकी उसे मृत समझ कर वहां से फरार हो गए थे। लेकिन जब स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता से उसे अस्पताल में पहुंचाया तो उसकी सांसे चल रही थी। डार शनिवार को आतंकियों की गोली से मरने वाला दूसरा नागरिक है। इससे पहले शनिवार की सुबह कर्णनगर श्रीनगर में छात्ताबल निवासी माजिद अहमद गोजरी को आतंकियों ने गोली मार कर मार दिया था। इन दोनों ही हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ ने ली है।