बरेली के एसडीएम पर खनन माफिया ने हमला किया, मामला दर्ज

By भाषा | Published: May 31, 2021 05:18 PM2021-05-31T17:18:26+5:302021-05-31T17:18:26+5:30

Bareilly SDM attacked by mining mafia, case registered | बरेली के एसडीएम पर खनन माफिया ने हमला किया, मामला दर्ज

बरेली के एसडीएम पर खनन माफिया ने हमला किया, मामला दर्ज

बरेली (उत्तर प्रदेश), 31 मई अवैध खनन रोकने गए बरेली के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को खनन माफिया ने घेर लिया, जमकर धक्का-मुक्की की और गोली चलायी। पुलिस के अनुसार इस गोलीबारी में एसडीएम बाल-बाल बचे, लेकिन बीच बचाव में एसडीएम के कर्मचारियों की हमलावरों ने पिटाई की जिसमें उनका अर्दली, चालक और दो होमगार्ड घायल हो गए।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) रविंद्र कुमार ने बताया कि एसडीएम की सूचना पर इज्जतनगर थाने के निरीक्षक नीरज कुमार बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर हमलावर फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया।

उन्होंने बताया कि एसडीएम की तहरीर पर हत्या के प्रयास, मारपीट, गाली-गलौज और सरकारी काम में बाधा डालने जैसी धाराओं में थाना इज्जतनगर में मामला दर्ज किया गया है।

एसडीएम की तहरीर के मुताबिक सोमवार तड़के करीब पांच बजे एसडीएम विशु राजा को सूचना मिली कि इज्जतनगर के मुड़िया अहमद रजपुरा माफी में अवैध खनन हो रहा है, वह अपनी टीम के साथ खनन रोकने वहां पहुंचे।

एसडीएम की गाड़ी देखते ही अवैध खनन करने वाले जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार होने लगे। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उसी दौरान एक स्कॉर्पियो कार उनके आगे आकर खड़ी हो गयी जिसमें श्रीपाल मनीष और लालाराम समेत आधा दर्जन लोग सवार थे। आरोप है कि स्कॉर्पियो से उतरते ही हमलावरों ने एसडीएम के साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

शिकायत के अनुसार, एसडीएम के कर्मचारियों ने जब हमलावरों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने लाइसेंसी रिवाल्वर, तमंचे व धारदार हथियार से टीम पर हमला कर दिया, जमकर धक्का-मुक्की की और गोली चलायी। हमले में एसडीएम को गोली लगते-लगते बची। हमले में अधिकारी का ड्राइवर प्रेम राज, अर्दली मनोज कुमार और होमगार्ड धर्मपाल और सुरेश पाल घायल हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bareilly SDM attacked by mining mafia, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे