बारण सांप्रदायिक हिसा: 15 अप्रैल तक बढ़ाया गया कर्फ्यू और इंटरनेट पर प्रतिबंध, 26 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 14, 2021 20:16 IST2021-04-14T20:16:08+5:302021-04-14T20:16:08+5:30

Baran communal violence: curfew and internet ban extended till April 15, 26 people arrested | बारण सांप्रदायिक हिसा: 15 अप्रैल तक बढ़ाया गया कर्फ्यू और इंटरनेट पर प्रतिबंध, 26 लोग गिरफ्तार

बारण सांप्रदायिक हिसा: 15 अप्रैल तक बढ़ाया गया कर्फ्यू और इंटरनेट पर प्रतिबंध, 26 लोग गिरफ्तार

कोटा (राजस्थान), 14 अप्रैल राजस्थान के बारण जिले के छाबड़ा कस्बे में सांप्रदायिक झड़पों के चलते कर्फ्यू और इंटरनेट पर पाबंदी लगाए जाने के चौथे दिन माहौल तनावपूर्ण लेकिन शांत है। कस्बे में दो युवकों को चाकू मारे जाने के बाद सांप्रदायिक झड़पें शुरू हो गई थीं।

कर्फ्यू के कारण आम जनजीवन पर प्रभाव पड़ा है। स्थानीय लोगों को बुधवार को दवाएं, ईंधन, दूध और राशन खरीदने के लिये परेशानियों का सामना करना पड़ा।

रविवार को हुई झड़पों के दौरान भीड़ ने दर्जनों वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ की और उन्हें आग लगा दी। इस दौरान पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (बारण) विनीत बंसल ने कहा कि मंगलवार और बुधवार को दोनों पक्षों के 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। झड़पों के अगले दिन 50-55 लोगों के खिलाफ कम से कम दस मामले दर्ज किये गए हैं।

अधिकारियों के अनुसार हालात शांतिपूर्ण हैं और हिंसक घटना की कोई खबर नहीं मिली है।

जिला अतिरिक्त मजिस्ट्रेट (एडीएम) मोहम्मद अबूबकर ने कहा कि नुकसान के आकलन के लिये सर्वे किया जा रहा है। छाबड़ा कस्बे में कर्फ्यू और इंटरनेट पर पाबंदी को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार कम से कम 75 वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान होने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Baran communal violence: curfew and internet ban extended till April 15, 26 people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे