PM मोदी ने नमो ऐप के जरिए गिनाई मुद्रा योजना की उपलब्धियां, कहा-गरीबों को साहूकारों से दिलाया छुटकारा 

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 29, 2018 11:08 IST2018-05-29T11:08:37+5:302018-05-29T11:08:37+5:30

पीएम मोदी ने कहा कि है कि हमने हमारे छोटे उद्यमियों पर भरोसा किया। मुद्रा योजना के तहत उनको लोन दिया गया ताकि वो अपना कारोबार कर सकें।

Banks have given Rs 6 lakh crore Mudra loans say PM Narendra Modi | PM मोदी ने नमो ऐप के जरिए गिनाई मुद्रा योजना की उपलब्धियां, कहा-गरीबों को साहूकारों से दिलाया छुटकारा 

PM मोदी ने नमो ऐप के जरिए गिनाई मुद्रा योजना की उपलब्धियां, कहा-गरीबों को साहूकारों से दिलाया छुटकारा 

नई दिल्ली, 29 मईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नमो ऐप और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुद्रा योजना के लाभार्थियों से रूबरू हुए और उन्होंने इस योजना की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस योजना को पीएम मोदी ने पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया था, जिसके तहत  छोटे कारोबारियों को 10 लाख रुपए तक का कर्ज दिया जाता है। इस योजना के दो उद्देश्य रखे गए थे, जिसमें स्वरोजगार के लिए आसानी से लोन देना और छोटे उद्यमों के जरिए रोजगार का सृजन करना था।

पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कहा कि मुद्रा योजना एक ऐसी योजना है, जिसने बिना किसी भेदभाव के पिछड़े समाज को आर्थिक एवं सामाजिक बल देने का और उन्हें सशक्त करने का काम सफलतापूर्वक किया है। इसके जरिए 12 करोड़ लोगों में से 55 फीसदी लोन देश के एससी/एसटी/ओबीसी समाज के युवाओं और महिलाओं को मिला है। सरकार ने इस योजना के तहत 6 लाख करोड़ रुपए का लोन दिया है।

उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना ने सामान्य व्यक्ति के हुनर को निखारने का काम किया, उस हुनर को पहचान दिलाने और लोगों को सशक्त बनाने का काम किया है। इस देश में एक ऐसा समय था, जब वित्त मंत्री खुद फोन कर के बड़े उद्योगपतियों को लोन दिलवाने के लिये क्या कुछ नही करते थे, दूसरी तरफ एक छोटा उद्यमी साहूकारों का ब्याज देने के चक्कर में पूरी जिंदगी ब्याज के कर्ज में डूब जाता था।

पीएम मोदी ने कहा कि है कि हमने हमारे छोटे उद्यमियों पर भरोसा किया। मुद्रा योजना के तहत उनको लोन दिया गया ताकि वो अपना कारोबार कर सकें। मुद्रा योजना से न केवल स्वरोजगार के अवसर बने बल्कि ये अपने आप में जॉब-मल्टीप्लायर के रूप में काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही हमारे देश में लाइसेंस राज की बीमारी हमने देखी है, लोन उसे मिलता था जिसकी पहचान होती थी, या नाम होता था, इस बहाने  देश के मध्यम निम्न वर्ग को सिस्टम से बाहर खड़ा कर दिया गया, क्योंकि उसका ना नाम था, ना सिफारिश थी। इस योजना ने लोगों को सशक्त करने का काम किया है। साथ ही गरीबों को साहूकारों से छुटकारा दिलाया है। 

उन्होंने कहा कि हमने न लोन मेले किये, ना बिचौलिये को जगह दी, देश के नौजवान, मातायें, बहने जो खुद कुछ कार्य करना चाहते हैं, हमने अपने छोटे उद्यमियों पर उनके बिजनेस स्किल पर भरोसा किया, मुद्रा योजना के तहत उन्हें लोन दिया गया तकि वो अपना कारोबार खोल सकें। 

उन्होंने कहा कि योजना के कुछ लाभार्थियों के साथ बात करने का अवसर मिला, उनके संघर्ष, अनुभव, तरक्की की कहानियां संतोष भी देती है और मन को गर्व से प्रफुल्लित भी करती हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Banks have given Rs 6 lakh crore Mudra loans say PM Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे