Bangladesh News Live Updates: किशनगंज में बांग्लादेश सीमा पर हजारों बांग्लादेशी पहुंचे, शरण दे दो!, देखें तस्वीरें
By एस पी सिन्हा | Updated: August 8, 2024 18:18 IST2024-08-08T18:12:29+5:302024-08-08T18:18:09+5:30
Bangladesh News Live Updates: नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के अधीनस्थ दो बीओपी पर घुसपैठ की कोशिश की गई।

photo-lokmat
Bangladesh News Live Updates: बांग्लादेश में जारी हिंसा और उपद्रव के बीच बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी नागरिक देश छोड़ने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। उसी क्रम में बिहार के किशनगंज जिले में इस्लामपुर थाना क्षेत्र के गलगलिया में बांग्लादेश की सीमा पर हजारों बांग्लादेशी नागरिक आकर भारत से शरण मांग रहे हैं। बता दें कि बांग्लादेश की छोटी सीमा बिहार के किशनगंज से जुड़ी हुई है। वहीं बांग्लादेशी नागरिकों के सीमा पर जमा होने की सूचना के बाद बीएसएफ कमांडेंट अजय शुक्ला, इस्लामपुर थाने के पुलिस मौके पर पहुंचे और हालत का जायजा लेने के साथ-साथ अधिकारियों ने बीजीबी के सहयोग से सभी नागरिकों को वापस उनके गांव भेज दिया है। सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के अधीनस्थ दो बीओपी पर घुसपैठ की कोशिश की गई।
जहां अधिकारियों और जवानों द्वारा समझा-बुझाकर सभी को वापस भेज दिया गया है। बीएसएफ द्वारा बताया गया की स्थिति को देखते हुए सभी बीओपी पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है और आपात स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे सख्त निगरानी का निर्देश दिया गया है।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बनाए रखने और क्षेत्र में सभी व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सेनाएं स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही हैं और किसी भी घटनाक्रम का जवाब देने के लिए तैयार है।



