लाइव न्यूज़ :

Bangladesh crisis: इलाज के लिए बांग्लादेश से गंभीर मरीज लाए जा रहे हैं भारत, पश्चिम बंगाल सीमा से हो रही है एंट्री

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 6, 2024 17:07 IST

Bangladesh crisis: बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। अब पश्चिम बंगाल के पेटरापोल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर इलाज के लिए गंभीर मरीजों को भारत स्थानांतरित किया जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा में सैकड़ों लोग घायल हुए हैंइलाज के लिए बांग्लादेश से गंभीर मरीज लाए जा रहे हैं भारतये सारे लोग पथराव, आगजनी, हिंसा का शिकार हुए हैं

Bangladesh crisis: बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।  अब पश्चिम बंगाल के पेटरापोल में  भारत-बांग्लादेश सीमा पर इलाज के लिए गंभीर मरीजों को भारत स्थानांतरित किया जा रहा है। ये सारे लोग पथराव, आगजनी, हिंसा का शिकार हुए हैं। सीमा पर जरूरी दस्तावेज की जांच के बाद इन गंभीर मरीजों को भारत में आने की अनुमति दी जा रही है।

इस बीच बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद, प्रधानमंत्री पद से उनके (शेख हसीना के) इस्तीफा देने और देश छोड़ने के एक दिन बाद मंगलवार को संसद भंग कर दी। बीएनपी अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा कर दिया गया है। इसके अलावा, एक जुलाई से अगस्त के बीच गिरफ्तार किये गए लोगों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और कई लोगों को पहले ही रिहा किया जा चुका है। संसद को भंग करने के राष्ट्रपति के कदम ने देश में नए सिरे से चुनाव कराये जाने का रास्ता साफ कर दिया है। 

फिलहाल बांग्लादेश में अतरिम सरकार बनाने की तैयारी चल रही है। सामने आया है कि नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार होंगे। आंदोलन के प्रमुख समन्वयकों में से एक नाहिद इस्लाम ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा कि प्रोफेसर यूनुस छात्र समुदाय के आह्वान पर देश को बचाने की खातिर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हो गए हैं।

सेना द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति संभालने के बावजूद देश के कई हिस्सों में अराजकता का माहौल है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका की सड़कों पर इस समय उथल-पुथल देखी जा रही है। शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद उनकी पार्टी आवामी लीग के नेताओं के घर भीड़ के निशाने पर हैं। विरोध प्रदर्शन का असर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा पर भी पड़ा है। । द ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से के खुलना जिले के नरैल निर्वाचन क्षेत्र में उपद्रवियों की एक बड़ी भीड़ ने बांग्लादेश के पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान मुर्तजा के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।

टॅग्स :बांग्लादेशशेख हसीनाकोलकातापश्चिम बंगालमेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई