लाइव न्यूज़ :

ममता बनर्जी की किताब को बांग्ला साहित्य अकादमी ने किया पुरस्कृत, आहत लेखिका ने लौटाया पुरस्कार, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 11, 2022 17:29 IST

बांग्ला लेखिका रत्ना राशिद बनर्जी ने पश्चिमबंगा बांग्ला अकादमी द्वारा साहित्यक पुरस्कार के लिए सीएम की किताब को चुने जाने के बाद अकादमी की ओर से साल 2019 में दिये पुरस्कार को वापस करने की घोषणा कर दी है।

Open in App
ठळक मुद्देबांग्ला लेखिका ने बांग्ला अकादमी द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सम्मानित करने का विरोध कियालेखिका रत्ना राशिद बनर्जी ने अकादमी से मिले अपने पुरस्कार को वापस करने की घोषणा कर दी हैलेखिका ने कहा, मैं आकादमी द्वारा मुख्यमंत्री को पुरस्कार देने से अपमानित महसूस कर रही हूं

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सुप्रसिद्ध बांग्ला लेखिका रत्ना राशिद बनर्जी ने पश्चिमबंगा बांग्ला अकादमी द्वारा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सम्मानित किये जाने का विरोध किया है।

लेखिका रत्ना राशिद बनर्जी ने पश्चिमबंगा बांग्ला अकादमी द्वारा साहित्यक पुरस्कार के लिए सीएम की किताब को चुने जाने के बाद अकादमी की ओर से साल 2019 में मिले अपने पुरस्कार को वापस करने की घोषणा कर दी है।

उन्होंने अपना पुरस्कार वापस करते हुए कहा कि मेरी समझ के बाहर हैं कि अकादमी ने किस आधार पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की किताब का चयन किया है।

समाचार वेबसाइट 'इंडिया टुडे' के मुताबिक अकादमी के द्वारा सीएम की किताब को पुरस्कृत किये जाने को अपना अपमान मानते हुए रत्ना राशिद बनर्जी ने कहा कि वो मुख्यमंत्री की किताब को कहीं से साहित्य कृति मानने के लिए तैयार नहीं हैं और यही कारण है कि वो अकादमी का पुस्तार लौटाकर अपना विरोध दर्ज करा रही हैं।

उन्होंने कहा, “मैं आकादमी द्वारा मुख्यमंत्री को साहित्यिक पुरस्कार देने के कदम से स्वयं को अपमानित महसूस कर रही हूं। मैं इस फैसले का कड़ा विरोध करती हूं और मैं इसे कतई स्वीकार नहीं करती। सीएम की किताब 'कबीता बिटान' किसी भी नजरिये से साहित्य रचना नहीं है।"

लेखिका रत्ना राशिद बनर्जी ने आगे कहा, "वह हमारी मुख्यमंत्री हैं। हमने उन्हें वोट दिया है। मैं लेखिका हूं और कलम की लेखनी को अच्छे से समझती हूं। मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं हूं और न ही किसी लॉबी से हूं। सीएम को पुरस्कार देने से अकादमी एक बुरी मिसाल कायम कर रहा है।”

मालूम हो कि बीते सोमवार को पश्चिमबंगा बांग्ला अकादमी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की किताब "अथक साहित्यिक खोज" को पुरस्कृत किया। साहित्य अकादमी ने इस साल से किये गये नए पुरस्कार को ममता बनर्जी की पुस्तक 'कबीता बिटान' को दिया है। अकादमी की ओर से दिये जा रहे इस पुरस्कार के जरिये पश्चिम बंगाल के महान लेखकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

नोबेल पुरस्कार विजेता महान साहित्यकार रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर राज्य के सूचना एवं संस्कृति विभाग ने यह पुरस्कार ममता बनर्जी की किताब को दिया। अस मौके पर राज्या के शिक्षा राज्य मंत्री और पश्चिम बंगाल बांग्ला अकादमी के अध्यक्ष ब्रत्य बसु भी मौजूद थे।

वहीं लेखिका रत्ना राशिद बनर्जी द्वारा पुरस्कार वापसी के बाद बंगाल भाजपा इस मामले में ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर है।  बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता शिशिर बाजोरिया ने कहा कि ममता बनर्जी को खुश करने के लिए तृणमूल ऐसे कदम उठाती रहती है।

शिशिर बाजोरिया ने कहा, "पश्चिमबंगा बांग्ला अकादमी का यह कदम बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। निश्चत ही इस कदम से लेखक नाराज होंगे। ममता बनर्जी के मंत्री उन्हें ही पुरस्कार दे रहे हैं। रत्ना जी ने जो किया है वह उनके विरोध जताने का तरीका है।"

बाजोरिया ने कहा, "पुरस्कार देना, दरअसल तृणमूल की आंतरिक राजनीति है, यह तो दिखावा गै कि कौन ममता बनर्जी को अधिक खुश कर सकता है।"

हालांकि तृणमूल ने लेखिका के पुरस्कार वापसी को भाजपा के साथ जोड़ते हुए पुरस्कार वापसी कोई मुद्दा नहीं है, ये भाजपा का भ्रष्ट तरीका है तृणमूल सरकार को बदनाम करने का।

तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने कहा, "ये रत्ना राशिद कौन हैं? मैंने सुना कि उन्हें अकादमी से पुरस्कार मिला है। कुछ लोग मौके की तलाश में रहते हैं कि कि उसका फायदा कैसे उठाया जाए और जहां तक भाजपा का सवाल है, तो ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने वाले इस मामले में तृणमूल को ज्ञान न दें तो बेहतर होगा।" 

टॅग्स :ममता बनर्जीMamata West BengalTrinamoolTrinamool CongressBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की