बलिया : कुएं में मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं
By भाषा | Updated: December 13, 2020 17:34 IST2020-12-13T17:34:40+5:302020-12-13T17:34:40+5:30

बलिया : कुएं में मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं
बलिया (उप्र) 13 दिसंबर बलिया जिले के रसड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक कुएं से रविवार को युवक का शव मिला जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि रसड़ा रेलवे स्टेशन पर रेल पटरी के मध्य स्थित एक कुएं से करीब 35 वर्षीय युवक का शव मिला है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
टाडा के मुताबिक युवक की शिनाख़्त नहीं हो सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।