बैजल ने दिल्ली में दोबारा स्कूल खोलने की योजना बनाने को विशेषज्ञ समिति गठित करने को कहा

By भाषा | Updated: August 6, 2021 19:56 IST2021-08-06T19:56:41+5:302021-08-06T19:56:41+5:30

Baijal asked to constitute an expert committee to plan the reopening of schools in Delhi | बैजल ने दिल्ली में दोबारा स्कूल खोलने की योजना बनाने को विशेषज्ञ समिति गठित करने को कहा

बैजल ने दिल्ली में दोबारा स्कूल खोलने की योजना बनाने को विशेषज्ञ समिति गठित करने को कहा

नयी दिल्ली, छह अगस्त दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को अधिकारियों को राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को फिर से खोलने के वास्ते विस्तृत योजना तैयार करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का निर्देश दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि यह समिति अभिभावकों की चिंता दूर करने, शिक्षकों एवं गैर-शिक्षण कर्मियों के टीकाकरण और स्कूलों की तैयारी का जायजा लेने के साथ ही एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने का काम करेगी।

बैजल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक के दौरान ये निर्देश दिए गए।

एक सूत्र ने बताया कि शुक्रवार को डीडीएमए की बैठक के दौरान स्कूल एवं शिक्षण संस्थानों को दोबारा खोले जाने के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक के दौरान मौजूद रहे सूत्र ने बताया, '' विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार एक विशेषज्ञ समिति का गठन करने के निर्देश दिए गए, जिसमें शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल रहेंगे ताकि मानक संचालन प्रक्रिया वाली एक विस्तृत योजना का मूल्यांकन एवं इसे अतिम रूप दिया जा सके। साथ ही इस बाबत होने वाले फैसले में सभी पक्षकारों को शामिल किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Baijal asked to constitute an expert committee to plan the reopening of schools in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे