राहुल गांधी से मिले बघेल, उप्र चुनाव और मंत्रिमंडल में फेरबदल पर चर्चा हुई

By भाषा | Updated: December 21, 2021 19:12 IST2021-12-21T19:12:21+5:302021-12-21T19:12:21+5:30

Baghel met Rahul Gandhi, discussed the UP elections and reshuffle in the cabinet | राहुल गांधी से मिले बघेल, उप्र चुनाव और मंत्रिमंडल में फेरबदल पर चर्चा हुई

राहुल गांधी से मिले बघेल, उप्र चुनाव और मंत्रिमंडल में फेरबदल पर चर्चा हुई

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से मुलाकात की, जिस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना को लेकर चर्चा की गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राहुल गांधी के साथ करीब आधे घंटे की मुलाकात के दौरान बघेल ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना को लेकर चर्चा की।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर राहुल गांधी के समक्ष अपनी बात रख्री है और जल्द ही निर्णय होने की संभावना है।’’

सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी और बघेल की मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस की तैयारियों और रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई। बघेल उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Baghel met Rahul Gandhi, discussed the UP elections and reshuffle in the cabinet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे