बागेश्वर धाम में बारिश के दौरान टेंट गिरा, श्रद्धालु श्यामलाल कौशल की मौत और 8 घायल, पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन मनाने आए थे भक्त

By मुकेश मिश्रा | Updated: July 3, 2025 13:52 IST2025-07-03T13:51:19+5:302025-07-03T13:52:05+5:30

Bageshwar Dham: मृतक की पहचान श्यामलाल कौशल (50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के अयोध्या के पास चौरी सिकन्दरपुर, जिला बस्ती के निवासी थे।

Bageshwar Dham Tent collapsed rain devotee Shyamlal Kaushal died 8 injured devotees come celebrate birthday Peethadheeshwar Pandit Dhirendra Krishna Shastri | बागेश्वर धाम में बारिश के दौरान टेंट गिरा, श्रद्धालु श्यामलाल कौशल की मौत और 8 घायल, पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन मनाने आए थे भक्त

file photo

Highlightsअपने परिवार के छह सदस्यों के साथ बुधवार रात बागेश्वर धाम पहुंचे थे।सभी धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन के लिए परिसर में मौजूद थे। सभी घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

छतरपुरः मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम परिसर में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 7 बजे आरती के बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु टेंट के नीचे इकट्ठा हो गए। इसी दौरान तेज हवा और पानी के दबाव से टेंट का एक हिस्सा गिर गया। लोहे का एंगल एक श्रद्धालु के सिर में लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान श्यामलाल कौशल (50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के अयोध्या के पास चौरी सिकन्दरपुर, जिला बस्ती के निवासी थे।

वे अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ बुधवार रात बागेश्वर धाम पहुंचे थे। हादसे के वक्त वे सभी धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन के लिए परिसर में मौजूद थे। हादसे में मृतक के दामाद राजेश कुमार कौशल सहित परिवार के अन्य सदस्य सौम्या, पारुल, उन्नति और अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

शुक्रवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन है। इस अवसर पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं। आयोजन के लिए परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था और बालाजी दरबार का आयोजन चल रहा था। हादसे के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कई श्रद्धालु टेंट के नीचे दब गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बमीठा थाना प्रभारी के अनुसार, टेंट में पानी भरने और तेज हवा के कारण यह हादसा हुआ। लगातार बारिश और तेज हवा के चलते आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई, जिससे यह दुर्घटना घटी।

बागेश्वर धाम में 1 से 12 जुलाई तक 12 दिवसीय महोत्सव का आयोजन हो रहा है, जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री अपनी विदेश यात्रा के बाद पहली बार इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मौसम को देखते हुए आयोजन स्थल पर सतर्कता बरतें और भीड़-भाड़ से बचें।

Web Title: Bageshwar Dham Tent collapsed rain devotee Shyamlal Kaushal died 8 injured devotees come celebrate birthday Peethadheeshwar Pandit Dhirendra Krishna Shastri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे