Bagalkote Lok Sabha Election 2024: 'मैंने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए, मैं पीठ पीछे से नहीं लड़ता', चुनावी सभा में बोले मोदी

By धीरज मिश्रा | Published: April 29, 2024 01:29 PM2024-04-29T13:29:42+5:302024-04-29T13:43:40+5:30

Bagalkote Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक दौरे पर थे।

Bagalkote Lok Sabha Election 2024 Narendra Modi Karnataka Bangalore Lok Sabha Election live updates | Bagalkote Lok Sabha Election 2024: 'मैंने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए, मैं पीठ पीछे से नहीं लड़ता', चुनावी सभा में बोले मोदी

Photo credit twitter

Highlightsकर्नाटक की चुनावी सभा में पीएम ने बालाकोट का जिक्र किया पीएम ने कहा, मैंने बालाकोट पर एयर स्ट्राइक कियापीएम ने कहा, वह सीना तानकर आंख में आंख डालकर लड़ाई लड़ते हैं

Bagalkote Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक दौरे पर थे। पीएम मोदी ने यहां पर एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह मोदी जो है न सीना तानकर आंख में आंख डालकर लड़ाई लड़ता है। मैं पीठ पीछे से नहीं लड़ता हूं। पीएम ने कहा कि आपको याद होगा कि हमारे देश में बालाकोट की चर्चा हो रही थी। जब मैंने बालाकोट पर एयर स्ट्राइक किया। तो बहुत लोगों को समझ नहीं आया कि बालाकोट हैं कहां, पीएम ने कहा कि मैंने बालाकोट पर एयर स्ट्राइक किया कोई चोरी छिपे नहीं किया। एयर स्ट्राइक किया तो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनिया को बताया हां मैंने किया है।

पीएम ने कहा कि इतना ही नहीं जब मैंने एयर स्ट्राइक किया तो मैंने प्रेस को बुलाकर रखा था। 11 बजे प्रेस को बताना था। लेकिन मैंने तय किया कि प्रेस को बताने से पहले मैं पाकिस्तान को इसकी सूचना दूंगा कि आज रात में हमने एयर स्ट्राइक किया है और तुम्हारे इतने लोगों को मारा है। लेकिन पाकिस्तान वाले टेलिफोन पर ही नहीं आते थे। तो मैंने और मेरी फौज ने इंतजार किया। मेरी 12 बजे पाकिस्तान से बात हुई उसके बाद मैंने प्रेस और दुनिया को बताया कि हमने एयर स्ट्राइक की है और पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए हैं।

पीएम ने कहा कि मैं कुछ भी छुपाता नहीं हूं। पीएम ने कहा कि मैं जो भी करता हूं सामने से करता हूं। पीएम ने पाकिस्तान को दो टूक में कहा कि जो लोग आज मेरे निर्दोष लोगों को मारने की कोशिश करेंगे तो यह नया भारत हैं घर में घुसकर मारेगा।

पीएम ने कहा कि 18,000 गांवों में बिजली नहीं थी। करोड़ों लोग अंधेरे में रहते थे। बच्चे पढ़ नहीं पाते थे। मोदी ने यह काम किया। वे मजाक करते थे। लेकिन मैंने इसे संभव कर दिया है। देश का कोई गांव ऐसा नहीं है जहां बिजली नहीं है। जल जीवन मिशन शुरू हुआ, केवल 16 प्रतिशत घरों में पानी का कनेक्शन था, मोदी ने इसे 5 साल में बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दिया।

Web Title: Bagalkote Lok Sabha Election 2024 Narendra Modi Karnataka Bangalore Lok Sabha Election live updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे