युवक और किशोरी के शव पेड़ से लटके मिले, पुलिस ने कहा-आपस में दूर के रिश्तेदार, प्रेम प्रसंग का मामला

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 4, 2021 20:56 IST2021-01-04T20:55:30+5:302021-01-04T20:56:33+5:30

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र के जिरौलिया गांव दो शख्स ने आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों में चर्चा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था।

Badaun love affair bodies young man teenager were found hanging tree Jiraulia villageUjhani Uttar Pradesh | युवक और किशोरी के शव पेड़ से लटके मिले, पुलिस ने कहा-आपस में दूर के रिश्तेदार, प्रेम प्रसंग का मामला

दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मौत की वजह पता लगने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Highlightsपुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि रतिराम और प्रीति रात से ही लापता थे। ग्रामीणों में चर्चा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। युवक एवं किशोरी दोनों एक ही जाति के हैं एवं आपस में दूर के रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं।

बदायूंः बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र में सोमवार को एक युवक और एक किशोरी के शव पेड़ से लटके पाए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना उझानी कोतवाली क्षेत्र के जिरौलिया गांव की है।

गांव के जंगल में सोमवार सुबह ग्रामीणों को एक पेड़ पर फांसी के फंदे से एक युवक और एक किशोरी के शव लटके मिले। उनकी पहचान गांव के ही रतिराम (18) और प्रीति (17) के रूप में हुई है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि रतिराम और प्रीति रात से ही लापता थे। ग्रामीणों में चर्चा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

युवक एवं किशोरी दोनों एक ही जाति के हैं एवं आपस में दूर के रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं। परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्यवाही के लिए कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी है, फिर भी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।’’ उन्होंने बताया कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मौत की वजह पता लगने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।

गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग जगहों पर चार लोगों ने आत्महत्या की

जनपद गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जगहों से चार लोगों के कथित तौर पर आत्महत्या करने के मामले आए हैं। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘थाना सूरजपुर क्षेत्र के बिरोडी गांव में रहने वाली मरजीना (23) नामक महिला ने रविवार को मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।’’

प्रवक्ता ने बताया कि आत्महत्या का अन्य मामला थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 स्थित आम्रपाली सफायर नामक सोसायटी से है। सोसायटी में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा कुमारी बसु राय ने शनिवार शाम को अपनी सोसाइटी की 20वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया, ‘‘थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 135 में किराए पर रहने वाले पंकज सिंह बोरा ने शनिवार देर रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।’’ उन्होंने बताया कि रविवार को प्रमोद कुमार (32) नामक युवक के पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला भी सामने आया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Web Title: Badaun love affair bodies young man teenager were found hanging tree Jiraulia villageUjhani Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे