बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला: कुल 49 थे इस मामले में अभियुक्त, 17 की सुनवाई के दौरान हो चुकी है मौत, देखें पूरी लिस्ट

By स्वाति सिंह | Published: September 30, 2020 01:09 PM2020-09-30T13:09:14+5:302020-09-30T13:14:52+5:30

बाबरी केस में बुधवार को फैलसे के वक्त 32 में से 26 आरोपी पेश हुए। जबकि 6 आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट की कार्यवाही में जुड़े। लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, सतीश प्रधान और नृत्य गोपास दास लखनऊ कोर्ट नहीं पहुंचे हैं।

Babri Masjid demolition case: 17 of the total 49 accused have died, here list of 32 accused | बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला: कुल 49 थे इस मामले में अभियुक्त, 17 की सुनवाई के दौरान हो चुकी है मौत, देखें पूरी लिस्ट

मस्जिद का ढांचा गिराया गया था और इस केस में 49 आरोपी बनाए गए थे।

Highlightsसीबीआई स्पेशल कोर्ट ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में बुधवार को बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाया अदालत ने फैसला सुनाते हुए सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया।

लखनऊ: सीबीआई की विशेष अदालत ने छह दिसम्बर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में बुधवार को बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया। 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में मस्जिद का ढांचा गिराया गया था और इस केस में 49 आरोपी बनाए गए थे। इनमें से 17 की मौत हो चुकी है और बचे हुए 32 आरोपियों पर आज फैसला सुनाया गया। मस्जिद गिराए जाने के बाद 49 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई थी।  इनमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। अब 32 आरोपी बचे हैं। इनमें बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का भी नाम है।ये थे बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में 32 आरोपी

ये हैं सभी 32 आरोपी

बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा, महंत नृत्य गोपाल दास, डॉ। राम विलास वेदांती, चंपत राय, महंत धर्मदास, सतीश प्रधान, पवन कुमार पांडेय, लल्लू सिंह, प्रकाश शर्मा, विजय बहादुर सिंह, संतोष दुबे, गांधी यादव, रामजी गुप्ता, ब्रज भूषण शरण सिंह, कमलेश त्रिपाठी, रामचंद्र खत्री, जय भगवान गोयल, ओम प्रकाश पांडेय, अमर नाथ गोयल, जयभान सिंह पवैया, महाराज स्वामी साक्षी, विनय कुमार राय, नवीन भाई शुक्ला, आरएन श्रीवास्तव, आचार्य धर्मेंद्र देव, सुधीर कुमार कक्कड़ और धर्मेंद्र सिंह गुर्जर आरोपी हैं।  

इन 32 में से 26 आरोपी आज लखनऊ की सीबीआई विशेष अदालत में पेश हुए। जबकि 6 आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट की कार्यवाही में जुड़े। लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, सतीश प्रधान और नृत्य गोपास दास लखनऊ कोर्ट नहीं पहुंचे हैं।

मामले के कुल 49 अभियुक्त थे, जिनमें हो चुकी है 17 की मृत्यु

बाबरी केस के 17 आरोपियों की मौत हो चुकी है। इनमें अशोक सिंघल, गिरिराज किशोर, विष्णु हरि डालमिया, मोरेश्वर सावें, महंत अवैद्यनाथ, महामंडलेश्वर जगदीश मुनि महाराज, बैकुंठ लाल शर्मा, परमहंस रामचंद्र दास, डॉ। सतीश नागर, बालासाहेब ठाकरे, तत्कालीन एसएसपी डीबी राय, रमेश प्रताप सिंह, महात्यागी हरगोविंद सिंह, लक्ष्मी नारायण दास, राम नारायण दास और विनोद कुमार बंसल का निधन हो चुका है।

Web Title: Babri Masjid demolition case: 17 of the total 49 accused have died, here list of 32 accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे