'कुछ लोग नाम बदलकर शादी कर रहे हैं', बाबा रामदेव ने कहा- धर्म परिवर्तन धंधे के तौर पर चल रहा है

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 16, 2023 05:30 PM2023-06-16T17:30:29+5:302023-06-16T17:32:53+5:30

नई दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत की तरफ पूरी दुनिया देख रही है। भारत के लोहे को पूरी दुनिया मान रही है। बाबा रामदेव ने धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि धर्म परिवर्तन धंधे के तौर पर चल रहा है, कुछ लोग नाम बदलकर शादी कर रहे हैं।

Baba Ramdev said that religious conversion is going on as a business | 'कुछ लोग नाम बदलकर शादी कर रहे हैं', बाबा रामदेव ने कहा- धर्म परिवर्तन धंधे के तौर पर चल रहा है

योग गुरू बाबा रामदेव (फाइल फोटो)

Highlightsयोग गुरू बाबा रामदेव ने धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर की बातकहा- कुछ लोग नाम बदलकर शादी कर रहे हैंकहा- धर्म परिवर्तन धंधे के तौर पर चल रहा है

नई दिल्लीः अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले योग गुरू बाबा रामदेव ने अब धर्म परिवर्तन और धोखे से शादी करने का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि धर्म परिवर्तन धंधे के तौर पर चल रहा है और कुछ लोग नाम बदलकर शादी कर रहे हैं। एक बातचीत के दौरान बाबा रामदेव ने  इस्लाम, सनातन, लव जिहाद और राजनीति पर बात करते हुए ये कहा।

एबीपी न्यूज से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा, "मजहब किसी के लिए एक ध्रुवीकरण का विषय है। बहुत से लोग जातीय, राजनीतिक और सामाजिक तौर पर ध्रुवीकरण कर रहे हैं। ये लोग सैंवाधानिक अपराध कर रहे हैं। कुछ लोग नाम बदलकर शादी कर रहे हैं। आप ब्राह्राण घर की लड़की भगाकर लाओगे तो 10 लाख रुपये मिलेंगे। राजपूत और ओबीसी वर्ग की लड़की लाओगे तो 5 लाख रुपये मिलेंगे। शादी करके बोलते हैं कि तुम तो इस्लाम की शऱण में आ जाओ क्योंकि बदनाम हो चुके हो। लड़की बात नहीं मानती तो उसके टुकड़े कर दिए जाते हैं।"

बाबा रामदेव ने आगे कहा कि धर्म परिवर्तन धंधे के तौर पर चल रहा है। हमारे सनातन धर्म ने कभी किसी को लालच देकर धर्म बदलने को नहीं कहा। इस दौरान उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की नीतीश कुमार की कोशिशों पर भी बात की।

बाबा रामदेव ने कहा,  "विपक्ष को सक्रिय रहना चाहिए है। इस कारण लोकतंत्र जिंदा रहेगा। ऐसा इसलिए भी क्योंकि ऐसे में पक्ष और विपक्ष मजबूती से लड़ेंगे, लेकिन अभी दिख रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला नहीं है।"

इससे पहले योगगुरु स्वामी रामदेव ने नई दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत की तरफ पूरी दुनिया देख रही है। भारत के लोहे को पूरी दुनिया मान रही है। रामदेव ने कहा कि  भारत में पहले विदेशी कंपनियों का कब्ज़ा था। एक बिस्किट से लेकर घी, तेल, आटा और चावल समेत पूरी रसोई विदेशी कंपनियों के सामानों से भरी रहती थीं लेकिन पतंजलि के उत्पादों ने आज पूरी स्थिति ही बदल दी है।  उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों पहले लोग हमारा मजाक बनाते थे। पहले जिन कंपनियों का भारतीय बाजार में कब्ज़ा होता था, उन्हें हमने शीर्षआसन करवा दिया है। कई कंपनी तो भारत के बाजार से विदा हो चुकी हैं और जल्द ही कई और कंपनी भी विदा हो जाएंगी। 

पतंजलि फूड्स और न्यूट्रेला ब्रांड के तहत बाबा रामदेव ने मार्केट में ड्राय फ्रूट्स, रागी बिस्‍किट समेत बॉडीबिल्‍डिंग वालों के लिए कुछ प्रीमियम सप्‍लीमेंट्स लॉन्‍च किए।

Web Title: Baba Ramdev said that religious conversion is going on as a business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे