जेल में आलू उगा रहा है अकूत दौलत का मालिक राम रहीम, पैसे-पैसे को मोहताज

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 21, 2018 04:42 PM2018-06-21T16:42:55+5:302018-06-21T16:42:55+5:30

जेल में आलू उगा रहे राम रहीम लेकिन बैंक खाते सील होने की वजह से नहीं मिल रहा मेहनताना

Baba Ram Rahim farming vegetables in Jail | जेल में आलू उगा रहा है अकूत दौलत का मालिक राम रहीम, पैसे-पैसे को मोहताज

जेल में आलू उगा रहा है अकूत दौलत का मालिक राम रहीम, पैसे-पैसे को मोहताज

चंडीगढ़, 21 जून (लोकमत समाचार सेवा): साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल कैद की सजा काट रहे सिरसा डेरा सच्चा सौदे के मुखिया बाबा गुरमीत सिंह राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में आलू उगा रहे हैं। जेल में बाबा ने डेढ़ क्विंटल आलू पैदा किए हैं, लेकिन उन्हें अभी मेहनताने के तौर पर एक भी पैसा नहीं मिला है। जेल नियमों के मुताबिक बाबा को मेहनत के बदले जो रकम मिलनी थी, उसे ऑनलाइन उनके खाते में भेजा जाना था।

जेल में श्रम के बदले नकद राशि के भुगतान का कोई प्रावधान नहीं है। अदालत के आदेश पर बाबा के सभी बैंक खाते इस समय सील हैं. खाते सील होने के कारण बैंक में ऑनलाइन उनके मेहनताने की राशि भेज पाना संभव नहीं है। ऐसे में बाबा बिना मेहनताना लिए जेल में सब्जियां उगा रहे हैं। बाबा को जेल प्रशासन ने सब्जियां उगाने के लिए जेल के भीतर एक हजार गज जमीन दी है।

इस जमीन पर वे आलू के अलावा घीया, तौरी, एलोविरा और टमाटर पैदा कर रहे हैं। रोजाना वे दो घंटे खेती के काम में लगाते हैं। बाबा ने जेल में कैदियों को प्रवचन देना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने जेल मंत्री कृष्णलाल पंवार से आग्रह भी किया था। लेकिन इसके लिए अभी उन्हें इजाजत नहीं मिली है।

गौरतलब है कि दो साध्वियों से यौन शोषण के आरोपों में बाबा को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने 25 अगस्त, 2017 को दोषी ठहराया था। इसके तीन दिन बाद उन्हें 28 अगस्त को दोनों मामलों में दस-दस साल की सजा सुनाई गई थी, जो अलग-अलग चलेंगी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Baba Ram Rahim farming vegetables in Jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे