नाव से जा रहा बच्चा बीच नदी में डूबा तो बना डाले छह पुल, शकील की कड़ी मेहनत देख लोग हैरान; लाखों लोगों को हुआ फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 10, 2021 01:58 PM2021-12-10T13:58:07+5:302021-12-10T14:01:00+5:30

शुरू में लोगों की आलोचनाएं झेलीं, हालात की मजबूरियां सहीं, लेकिन तमाम विरोधों के बाद भी अपने कदम वापस नहीं खींचे।

azamgarh man shakeel ahmed built 6 bridges with public cooperation without up mp mla support in uttar pradesh | नाव से जा रहा बच्चा बीच नदी में डूबा तो बना डाले छह पुल, शकील की कड़ी मेहनत देख लोग हैरान; लाखों लोगों को हुआ फायदा

नाव से जा रहा बच्चा बीच नदी में डूबा तो बना डाले छह पुल, शकील की कड़ी मेहनत देख लोग हैरान; लाखों लोगों को हुआ फायदा

Highlightsबच्चे की मौत देख इतने दुखी हुए कि खुद ही पुल बनाने में जुट गए। क्षेत्रीय सांसद, विधायक और प्रशासन से भी नहीं मिला कोई सहयोग।सरकार से एक रुपये भी नहीं मिला, जनता के साथ मिलकर किया यह काम।

भारत: कभी-कभी लोग दूसरों पर निर्भर होने के बजाए खुद आगे बढ़कर पहल करते हैं और एक बड़े काम का नेतृत्व करते हुए अपने लक्ष्य को पा लेते हैं। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के तोवा गांव निवासी शकील अहमद एक ऐसे ही नेकदिल इंसान हैं, जिन्होंने आम जनता के दुख-दर्द को करीब से देखा और उसे दूर करने के लिए खुद निकल पड़े।

कब और कैसे शुरू किया यह काम

बात 1982  की है। उनके क्षेत्र में नदी पर पुल नहीं था। एक दिन एक बच्चा नदी के पार जाने के लिए नाव पर सवार हुआ तो नाव कुछ दूर जाकर डूब गई। बच्चे की बाद में लाश निकली। इस घटना ने शकील को झकझोर दिया। उन्होंने तुरंत फैसला किया कि अब वे इस पर पुल बनवा कर ही रहेंगे। सांसद, विधायक और प्रशासन से सहयोग मांगा तो किसी ने कुछ नहीं किया। 

किन दिक्कतों से होकर गुजरे

अंतत: शकील खुद ही आगे बढ़े और जनसहयोग से उन्होंने अथक प्रयास के बाद एक पुल बनाकर तैयार कर दिया। शुरू-शुरू में आम जनता ने भी उनके काम में मदद नहीं की। जनता को लगा कि यह केवल अपना नाम कमाने के लिए पैसे रखने के लिए चंदा मांग रहे हैं, लेकिन शकील उनकी आलोचना से बेफिक्र होकर काम करते रहे। उनकी लगातार कड़ी मेहनत और दृढ़ता को देखकर आम लोग भी हैरान रह गए। इसके बाद लोग उनके साथ जुड़ने लगे। 

कितने पुल तैयार कर चुके हैं

आज हालत यह है कि शकील की इस चट्टानी सोच की वजह से वहां पर छह पुल बनकर तैयार हो गए हैं। इसमें सरकार का कोई सहयोग नहीं है। चार पुल चालू भी हो गए हैं। इससे क्षेत्र के लाखों लोगों को सीधा फायदा हुआ है। साथ ही इस काम में लगे सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिला है। लोग उनको पुल वाले साथी कहते हैं।

Web Title: azamgarh man shakeel ahmed built 6 bridges with public cooperation without up mp mla support in uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे