CAA Protest: आजमगढ़ में पुलिस पर पत्थरबाजी करने के आरोप में 19 लोग गिरफ्तार, धारा 144 लागू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 6, 2020 09:17 AM2020-02-06T09:17:49+5:302020-02-06T09:17:49+5:30

कुछ महिलाएं और बच्चे सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए इकठ्ठा हुए। पुलिस जब उन्हें हटानें की कोशिश की तो कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया।

Azamgarh: 19 people arrested for allegedly pelting stones at police during an anti-CAA protest | CAA Protest: आजमगढ़ में पुलिस पर पत्थरबाजी करने के आरोप में 19 लोग गिरफ्तार, धारा 144 लागू

फोटो- एएनआई

आजमगढ़ में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी को लेकर पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी टी सिंह के मुताबिक जिले में धारा 144 लागू है। समाचार एजेंसी के मुताबिक सिंह ने बताया कि यहां कुछ महिलाएं और बच्चे सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए इकठ्ठा हुए। 

पुलिस जब उन्हें हटानें की कोशिश की तो कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

सीएए के खिलाफ आजमगढ़ में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इससे पहले यहां झड़प की खबरें भी आईं थी। जिसकी वजह से इंटरने सेवाएं कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। 

वहीं, भाजपा ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) से सरकार पीछे नहीं हटेगी और राज्य सरकारें इस अधिनियम को लागू करने के लिए बाध्य हैं। साथ ही पार्टी ने उम्मीद जतायी कि सरकार अब समान नागरिक संहिता और गोहत्या पर प्रतिबंध जैसे विषयों पर भी कदम उठायेगी ।

लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा सांसद पीपी चौधरी ने कहा ‘‘कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दल शाहीन बाग जाकर वहां लोगों को यह क्यों नहीं समझाते कि सीएए से यहां के लोगों का कोई लेना देना नहीं है और पाकिस्तान में दशकों से वहां के अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है । ’

Web Title: Azamgarh: 19 people arrested for allegedly pelting stones at police during an anti-CAA protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे