रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान अब एक नये विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। रामपुर की नगर पालिका ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ नगर पालिका की सफाई मशीन चोरी के मामले में केस दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक इस संबंध में आजम खान, उनके बेटे सहित 4 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है।
दरअसल आजम खान इस मामले में तब फंसे जब रविवार को रामपुर पुलिस ने आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो मित्रों सालिम और अनवार को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया। दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि आजम खान के बनाये जौहर यूनिवर्सिटी में जमीन के नीचे नगर पालिका की सफाई मशीनों को दफ्न किया गया है।
जिसके बाद सीओ रामपुर संसार सिंह की अगुवाई में बहुत बड़ी फोर्स रामपुर के जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे और जेसीबी से आरोपियों के बताए जगह पर खुदाई की गई। जिसमें जमीन के नीचे दबी हुई नगर पालिका की सफाई मशीन बरामद हुई। बताया जा रहा है कि ये मशीने सपा सरकार के कार्यकाल में रामपुर की सफाई के लिए खरीदी गई थी, लेकिन इन सफाई मशीनों का इस्तेमाल रामपुर की सड़कों पर न होकर आजम खान की यूनिवर्सिटी में हो रहा था।
खबरों के मुताबिक करोड़ों की कीमत वाली इन मशीनों को अवैध तरीके से आजम खान के प्रभाव में नगर पालिका ने जौहर यूनिवर्सिटी को दे दी थी लेकिन नई सरकार के गठन के बाद रामपुर नगर पालिका का भी मिजाज बदला और जौहर यूनिवर्सिटी को भेजी गई मशीनों की पड़ताल शुरू हुई तो उन मशीनों को नष्ट करने के इरादे से कटवा कर कथित तौर पर मिट्टी के नीचे दबा दिया गया था।
मालूम हो कि जौहर यूनिवर्सिटी आजम खान के ड्रीम प्रॉजेक्ट रहा है। जिसे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में बड़े ही धूमधाम से शुरू किया गया था। लेकिन जैसे ही साल 2017 में यूपी का निजाम बदला। आजम खान के इस ड्रीम प्रॉजेक्ट में कई तरह की खामियां सामने आईं और साथ में भारी वित्तिय अनियमितताओं के बारे में भी खुलासा हुआ। जिसेक बाद योगी सरकार ने सख्ती दिखाते हुए न केवल इस यूनिवर्सिटी पर ताला लगवा दिया बल्कि मामले में आजम खान को जेल भी जाना पड़ा था।