आजाद, शर्मा और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने ममता को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी

By भाषा | Updated: May 5, 2021 21:47 IST2021-05-05T21:47:40+5:302021-05-05T21:47:40+5:30

Azad, Sharma and many other Congress leaders congratulated Mamta on becoming the Chief Minister for the third time. | आजाद, शर्मा और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने ममता को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी

आजाद, शर्मा और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने ममता को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी

नयी दिल्ली, पांच मई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पश्चिम बंगाल की लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के लिए ममता बनजीर्जी काो बधाई दी और कहा कि ‘पूरब की शेरनी’ तमाम दिक्कतों के बावजूद लड़ी एवं चुनाव जीतीं।

आजाद ने ट्वीट किया, ‘‘वह असल में ‘पूरब की शेरनी’ हैं। तमाम दिक्कतों के बावजूद लड़ने और चुनाव के लिए ममता बनर्जी को बधाई।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने भी ममता के एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी और कहा, ‘‘आपके संघर्ष और ऐतिहासिक जीत ने उन सभी लोगों को उम्मीद की किरण दी है जो समावेशी और लोकतांत्रिक भारत में विश्वास रखते हैं। आपकी सफलता की कामना करता हूं।’’

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी ममता को बधाई दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Azad, Sharma and many other Congress leaders congratulated Mamta on becoming the Chief Minister for the third time.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे