Ayodhya Ram Mandir: आज से शुरू होगा अयोध्या राम मंदिर के दूसरे चरण का काम, कई नेता और संतों की मौजूदगी में सीएम योगी रखेंगे मंदिर के गर्भ गृह की आधारशिला

By आजाद खान | Published: June 1, 2022 07:47 AM2022-06-01T07:47:56+5:302022-06-01T07:51:29+5:30

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में आज से दूसरे चरण का कार्य शुरू होने जा रहा है। इस दौरान सीएम योगी समेत अन्य नेता और संतों के मौजूदगी में वह राम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला को रखेंगे।

Ayodhya Ram Mandir 2nd phase work start today presence many leaders saints CM Yogi will lay foundation stone sanctum sanctorum pm modi | Ayodhya Ram Mandir: आज से शुरू होगा अयोध्या राम मंदिर के दूसरे चरण का काम, कई नेता और संतों की मौजूदगी में सीएम योगी रखेंगे मंदिर के गर्भ गृह की आधारशिला

Ayodhya Ram Mandir: आज से शुरू होगा अयोध्या राम मंदिर के दूसरे चरण का काम, कई नेता और संतों की मौजूदगी में सीएम योगी रखेंगे मंदिर के गर्भ गृह की आधारशिला

Highlightsआज से अयोध्या राम मंदिर में दूसरे चरण का कार्य शुरू होगा। इस चरण में मंदिर के गर्भ गृह के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।दूसरे चरण के काम के शुरू होने के लिए आज सीएम योगी मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखेंगे।

Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के बनने का काम बहुत तेजी से चल रहा है। ऐसे में आज से दूसरे चरण के कार्य शुरू होंगे। इस चरण में मंदिर के गर्भ गृह के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए आज वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे और राम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला भी रखेंगे। बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक मंदिर के गर्भगृह का काम भी खत्म हो जाएगा। ऐसी यह उम्मीद लगाई जा रही है कि 2024 तक मंदिर का काम पूरा हो जाएगा और लोग दर्शन भी करने लगेंगे। 

क्या है आज का प्रोग्राम

अयोध्याराम मंदिर में आज गर्भगृह की आधारशिला को रखा जाएगा जिसके लिए इस मौके पर सीएम योगी ही वहां खुद मौजूद होंगे। आपको बता दें कि पहले चरण में जहां मंदिर के चबूतरे का काम पूरा हुआ है, वहीं आज से दूसरे चरण का काम शुरू होगा। इस चरण में गर्भ गृह के निर्माण का कार्य चालू किया जाएगा। ऐसे में सीएम योगी के आधारशिला में पहला पत्थर रखने के बाद आज से ही इसके निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। इस दौरान सीएम योगी के साथ वहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास, महामंत्री चंपत राय समेत तकरीबन 250 साधु संत और राजनैतिक हस्तियां मौजूद रहेंगी।

2024  तक बन जाएगा मंदिर
 

आपको बता दें कि जिस तेजी मंदिर निर्माण का काम चल रहा है, उससे यह कहा जा रहा है कि यह गर्भ गृह का निर्माण इसी साल दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। यही नहीं यह भी आशा की जा रही है कि मंदिर के निर्माण का काम 2024 तक पूरा कर दिया जाएगा। जानकारी की मुताबिक, 2024 तक इसके काम को पूरा करके मकर संक्रांति के दिन मंदिर को स्थापित करने की बात सामने आ रही है। 

गौरतलब है कि राम मंदिर के पक्ष में 9 नवंबर 2019 को फैसला आने के बाद 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी। इसके बाद से ही इसके काम को तेजी से किया जा रहा है और ऐसे में 2024 तक इसके बन कर तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है। 
 

Web Title: Ayodhya Ram Mandir 2nd phase work start today presence many leaders saints CM Yogi will lay foundation stone sanctum sanctorum pm modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे