अयोध्या विवाद: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने AIMPLB को बताया आतंकी संगठन, नदवी का किया समर्थन
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 13, 2018 15:29 IST2018-02-13T14:18:02+5:302018-02-13T15:29:40+5:30
साक्षी महाराज ने कहा, मैं मौलाना नदवी का समर्थन करता हूं। नदवी ने सच कहा है कि बोर्ड में अलगाववादियों की बातें होती हैं।

अयोध्या विवाद: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने AIMPLB को बताया आतंकी संगठन, नदवी का किया समर्थन
लखनऊ, 13 फरवरी। अयोध्या में राम मंदिर के लिए बाबरी मस्जिद शिफ्टिंग का सुझाव देने वाले मौलाना नदवी का समर्थन करते हुए उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को आडे हाथों लिया। उन्होंने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर निशाना साधते हुए उसे आतंकी संगठन बताया।
साक्षी महाराज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, मैं मौलाना नदवी का समर्थन करता हूं। नदवी ने सच कहा है कि बोर्ड में अलगाववादियों की बातें होती हैं। इसके बाद साक्षी महाराज ने जोर देते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना ही चाहिए।
बता दें कि इससे पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बीच का रास्ता और सुलह का फार्मुला देने वाले मौलाना सैयद सलमान हुसैनी नदवी को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने बीते दिनों बर्खास्त कर दिया था। मौलाना नदवी ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर के साथ बेंगुलुरु में मुलाकात कर अयोध्या विवाद सुलझाने के लिए मस्जिद को शिफ्ट करने की बात कही थी। उनके इस बयान से AIMPLB खासा नाराज था।
मौलाना द्वारा दिए गए बयान के बाद AIMPLB ने मौलाना नदवी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए एक 4 सदस्यों की समिति का गठन किया था, जिसके बाद AIMPLB ने शुक्रवार को हैदराबाद में अपनी बोर्ड मीटिंग के दौरान मौलाना नदवी के फॉर्मुले को सिरे से खारिज कर दिया था।