आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फैरेल ने भागवत से मुलाकात की
By भाषा | Updated: November 15, 2020 22:42 IST2020-11-15T22:42:55+5:302020-11-15T22:42:55+5:30

आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फैरेल ने भागवत से मुलाकात की
नागपुर, 15 नवम्बर भारत में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से नागपुर में मुलाकात की।
यह बैठक शहर के महल क्षेत्र स्थित आरएसएस मुख्यालय में हुई।
ओ फैरेल ने बैठक के बारे में ट्वीट किया।
फैरेल ने ट्वीट किया, ‘‘आरएसएस कोविड-19 के दौरान समुदाय की सक्रिय तौर पर मदद कर रहा है। मैंने सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात की जिन्होंने उन राहत कदमों के बारे में जानकारी साझा की जो संगठन ने इस चुनौतीपूर्ण समय में पूरे भारत में उठाये हैं।’’
उन्होंने ट्वीट में संघ मुख्यालय के अपने दौरे और भागवत से अपनी मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।