'और लड़ो आपस में!': दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के आधे आंकड़े को पार करने के बाद उमर अब्दुल्ला का ट्वीट वायरल

By रुस्तम राणा | Updated: February 8, 2025 10:09 IST2025-02-08T10:09:13+5:302025-02-08T10:09:36+5:30

आप के कई बड़े नाम फिलहाल पीछे चल रहे हैं। जिनमें अरविंद केजरीवाल को छोड़कर, आतिशी कालकाजी, ओखला से अमानातुल्लाह खान  और पटपड़गंज से अवध ओझा का नाम शामिल है। 

'Aur lado aapas mein' Omar Abdullah's tweet goes viral after BJP crosses half mark in early trends of Delhi election | 'और लड़ो आपस में!': दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के आधे आंकड़े को पार करने के बाद उमर अब्दुल्ला का ट्वीट वायरल

'और लड़ो आपस में!': दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के आधे आंकड़े को पार करने के बाद उमर अब्दुल्ला का ट्वीट वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना अभी जारी है और मौजूदा आम आदमी पार्टी (आप) के लिए तस्वीर बहुत अच्छी नहीं दिख रही है। शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है और फिलहाल 38 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, शुरुआती रुझानों में आप 27 सीटों पर आगे है।

दिल्ली चुनाव के रुझानों पर कटाक्ष करते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर एक गुप्त पोस्ट शेयर की। जम्मू-कश्मीर के सीएम ने इंडिया ब्लॉक के भीतर लड़ाई का आह्वान किया क्योंकि कांग्रेस और आप दोनों ने दिल्ली चुनाव अपने दम पर लड़ने का फैसला किया। प्रचार के दौरान वे एक-दूसरे के खिलाफ पूरी तरह से आक्रामक भी रहे। अब्दुल्लाह ने एक्स पर लिखा, "और लड़ो आपस में।"

इस बीच, आप के कई बड़े नाम फिलहाल पीछे चल रहे हैं। जिनमें अरविंद केजरीवाल को छोड़कर, आतिशी कालकाजी, ओखला से अमानातुल्लाह खान  और पटपड़गंज से अवध ओझा का नाम शामिल है। 
 

Web Title: 'Aur lado aapas mein' Omar Abdullah's tweet goes viral after BJP crosses half mark in early trends of Delhi election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे