Audio: फोन कॉल पर शिंदे सेना के कार्यकर्ता ने कुणाल कामरा से धमकाकर कहा- किधर रहता है तू? कॉमेडियन बोला- 'तमिलनाडु आ जा'

By रुस्तम राणा | Updated: March 24, 2025 18:11 IST2025-03-24T18:11:20+5:302025-03-24T18:11:20+5:30

वायरल ऑडियो में पार्टी कार्यकर्ता को कामरा को गाली देते हुए और यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसका वही हश्र होगा जो उस स्टूडियो का हुआ जहां उसने शिंदे पर अपना नया वीडियो रिकॉर्ड किया था। उसे कामरा से यह कहते हुए सुना जा सकता है, "तू जिधर मिलेगा न..., तेरा भी वो ही हाल होगा।"

Audio: Shinde Sena worker threatened Kunal Kamra on a phone call and asked- Where do you live? Comedian said- 'Tamil Nadu Aa Ja' | Audio: फोन कॉल पर शिंदे सेना के कार्यकर्ता ने कुणाल कामरा से धमकाकर कहा- किधर रहता है तू? कॉमेडियन बोला- 'तमिलनाडु आ जा'

Audio: फोन कॉल पर शिंदे सेना के कार्यकर्ता ने कुणाल कामरा से धमकाकर कहा- किधर रहता है तू? कॉमेडियन बोला- 'तमिलनाडु आ जा'

Highlights शिवसेना के एक पार्टी कार्यकर्ता ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को फोन कियाकार्यकर्ता ने कॉमेडियन को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दीकामरा और पार्टी कार्यकर्ता के बीच कथित फोन कॉल अब वायरल हो गई है

Kunal Kamra Row: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपने नए वीडियो को लेकर मचे बवाल के बीच शिवसेना के एक पार्टी कार्यकर्ता ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को फोन किया और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। कामरा और पार्टी कार्यकर्ता के बीच कथित फोन कॉल अब वायरल हो गई है। 

वायरल ऑडियो में पार्टी कार्यकर्ता को कामरा को गाली देते हुए और यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसका वही हश्र होगा जो उस स्टूडियो का हुआ जहां उसने शिंदे पर अपना नया वीडियो रिकॉर्ड किया था। उसे कामरा से यह कहते हुए सुना जा सकता है, "तू जिधर मिलेगा न..., तेरा भी वो ही हाल होगा।"

इसके बाद उन्होंने कॉमेडियन से उसके ठिकाने के बारे में पूछा और कामरा, जो धमकियों से बेपरवाह लग रहे थे, ने जवाब दिया, "आजा तमिलनाडु, मैं यहीं मिलूंगा।" कॉल करने वाले ने एक बार फिर वही सवाल पूछा और कामरा ने उसे तमिलनाडु पहुंचने के बाद उससे बात करने की चुनौती दी। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि कामरा पिछले कुछ सालों से पांडिचेरी में रह रहे हैं।

इस बीच, कामरा कथित तौर पर तब से 'फरार' हैं जब से उन्होंने शिंदे ऑनलाइन पर अपना नया स्टैंडअप सेट डाला था। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को खार में द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई के कार्यालय में हंगामा किया, जहाँ कॉमेडियन ने सेट पर प्रस्तुति दी थी। अब शिवसेना के राहुल कनाल सहित 19 अन्य लोगों पर हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Audio: Shinde Sena worker threatened Kunal Kamra on a phone call and asked- Where do you live? Comedian said- 'Tamil Nadu Aa Ja'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे