मथुरा में आए थे एटीएम लूटने, पुलिस गाड़ी की आहट सुन भाग खड़े हुए बदमाश
By भाषा | Updated: June 22, 2019 17:14 IST2019-06-22T17:14:18+5:302019-06-22T17:14:18+5:30
क्षेत्राधिकारी (नगर) राकेश कुमार ने बताया कि घटना थाना सदर बाजार की कृष्णा विहार कॉलोनी में हुई जहां यूनियन बैंक का एटीएम लगा हुआ है। शुक्रवार रात कुछ बदमाश शटर तोड़कर एटीएम के कैबिन में घुस गए। वे एटीएम को उखाड़ने का प्रयास कर रहे थे कि तभी पुलिस की गाड़ी पहुंच गई जिसकी आवाज सुनकर वे भाग गए।

गौरतलब है कि गत वर्ष बदमाश छाता कोतवाली क्षेत्र की एक फैक्टरी में लगे आईसीआईसी बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए थे।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बदमाशों ने एक बैंक एटीएम को लूटने की कोशिश की, लेकिन उसी समय पुलिस के गश्ती वाहन के आने की आवाज सुनकर वे भाग गए।
क्षेत्राधिकारी (नगर) राकेश कुमार ने बताया कि घटना थाना सदर बाजार की कृष्णा विहार कॉलोनी में हुई जहां यूनियन बैंक का एटीएम लगा हुआ है। शुक्रवार रात कुछ बदमाश शटर तोड़कर एटीएम के कैबिन में घुस गए। वे एटीएम को उखाड़ने का प्रयास कर रहे थे कि तभी पुलिस की गाड़ी पहुंच गई जिसकी आवाज सुनकर वे भाग गए।
उन्होंने कहा कि छाता के बाद अब मथुरा में भी एटीएम लूटने की कोशिश की गई है। इससे ऐसा लगता है कि हरियाणा के मेवात जनपद का एटीएम लूटने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बदमाशों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
गौरतलब है कि गत वर्ष बदमाश छाता कोतवाली क्षेत्र की एक फैक्टरी में लगे आईसीआईसी बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए थे। उस समय एटीएम में करीब 38 लाख रुपये की नकदी मौजूद थी। एक माह की मशक्कत के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़कर गिरोह का खुलासा तो कर दिया, किंतु लूट की पूरी रकम बरामद नहीं हो पाई।