आतिशी ने भाजपा सांसद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दिल्ली के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा

By भाषा | Updated: December 31, 2020 01:23 IST2020-12-31T01:23:38+5:302020-12-31T01:23:38+5:30

Atishi wrote to Delhi Police Commissioner to register FIR against BJP MP | आतिशी ने भाजपा सांसद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दिल्ली के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा

आतिशी ने भाजपा सांसद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दिल्ली के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने बुधवार को दावा किया कि हाल के एक प्रदर्शन के दौरान उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता पर "भाजपा के गुंडों" ने हमला कर दिया और पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव को पत्र लिख कर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है ।

आप विधायक ने श्रीवास्तव को लिखे पत्र में कहा कि भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी और उनके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।

भाजपा सांसद की ओर से मामले में तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

आतिशी ने दावा किया कि तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र से आप कार्यकर्ता जीतू सैनी पर 27 दिसंबर को एक प्रदर्शन के दौरान " भाजपा के गुंडों" ने हमला कर दिया।

उन्होंने पत्र में आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री के "दबाव" की वजह से पुलिस ने अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।

आतिशी ने कहा कि उन्होंने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त से भी मुलाकात की है और सैनी तथा ठेकेदार सुधीर बिधुड़ी पर हमले के आरोप में रमेश बिधुड़ी और उनके साथियों के खिलाफ शिकायत दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Atishi wrote to Delhi Police Commissioner to register FIR against BJP MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे