अतीक अहमद की पत्नी ने योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी, "हत्या हो सकती है मेरे पति की, उमेश पाल हत्या की हो सीबीआई जांच"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 28, 2023 09:50 AM2023-02-28T09:50:19+5:302023-02-28T09:57:36+5:30

गुजरात की जेल में बंद बाहुबली नेता अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर उमेश पाल की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है और साथ में आशंका व्यक्त की है कि जेल में बंद उमेश पाल की हत्या के मुख्य आरोपी अतीक अहमद की हत्या हो सकती है।

Atiq Ahmed's wife wrote a letter to Yogi Adityanath, "My husband can be murdered, Umesh Pal murder should be investigated by CBI" | अतीक अहमद की पत्नी ने योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी, "हत्या हो सकती है मेरे पति की, उमेश पाल हत्या की हो सीबीआई जांच"

फाइल फोटो

Highlightsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने लिखी चिट्ठी सीएम योगी को लिखी चिट्ठी में शाइस्ता परवीन ने उमेश पाल हत्या की सीबीआई जांच की मांग की इसके साथ ही चिट्ठी में आशंका व्यक्त की गई है कि अतीक अहमद की हत्या हो सकती है

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड की गुत्थी अभी सुलझी नहीं कि उसमें एक और पेंच सामने आ गया है। बाहुबली नेता अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने बीते सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऐसी चिट्ठी लिखी है, जिससे जांच की दिशा बदल सकती है।

जी हां, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी में शाइस्ता परवीन ने मांग की है कि साल 2005 में मारे गये तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या की जांच सीबीआई करे। इतना ही नहीं अतीक अहमद की पत्नी ने चिट्ठी में इस बात की आशंका व्यक्त की है कि मौजूदा वक्त में गुजरात की जेल में बंद उनके पति अतीक अहमद की हत्या भी हो सकती है।

शाइस्ता परवीन द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया कि बीते शुक्रवार की उमेश पाल की हुई हत्या की घटना बेहद दुखद है। उमेश की हत्या में उनकी पत्नी ने मेरे पति अतीक अहमद, मेरे देवर खालिद अजीम उर्फ ​​अशरफ, मेरे बेटे और मुझ समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, जो पूरी तरह से निराधार है।"

सीएम योगी को लिखे पत्र में आगे कहा गया है, "उमेश की हत्या में दर्ज किये गये केस में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मेरे बेटे अली को शूटर के रूप में नामित किया गया है। जबकि यह सच नहीं है। इस कारण मैं आपसे यह मांग करती हूं कि उमेश पाल की हत्या की निष्पक्ष जांच के लिए केस सीबीआई को दिया जाए ताकि सच सामने आ सके।"

मालूम हो कि अतीक अहमद और उसके परिवार के सदस्यों पर राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल की हत्या का आरोप है। बीते शुक्रवार को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में हत्यारों ने बम और गोलियों से न केवल उमेश पाल बल्कि उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस सुरक्षा गार्ड संदीप निषाद की भी हत्या कर दी गई थी।

जबकि इसी हमले में यूपी पुलिस का एक और कांस्टेबल घायल हुआ है, जो संदीप निषाद के साथ उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात था। वहीं उमेश पाल की हत्या के तार इस कारण से माफिया अतीक अहमद से जुड़ रहे हैं क्योंकि वो बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य आरोपी है। 

Web Title: Atiq Ahmed's wife wrote a letter to Yogi Adityanath, "My husband can be murdered, Umesh Pal murder should be investigated by CBI"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे