वर्तमान में हमारा देश एक नाजुक मोड़ पर है, संविधान के मूल सिद्धांत खतरे में हैं :पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विधानसभा में कहा

By भाषा | Updated: February 7, 2020 16:19 IST2020-02-07T16:19:10+5:302020-02-07T16:19:10+5:30

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ‘‘प्रस्तावित एनआरसी को लेकर हुए बेकाबू हालात के कारण निर्दोष लोगों’’ की मौत पर शोक जताया। देश में असहिष्णुता, धर्मांधता और नफरत का माहौल है, कोई बड़ा कदम उठाने से पहले लोगों को अवश्य ही विश्वास में लेना चाहिए। 

At present our country is at a critical juncture, the basic principles of the constitution are in danger: West Bengal Governor Jagdeep Dhankar said in the assembly | वर्तमान में हमारा देश एक नाजुक मोड़ पर है, संविधान के मूल सिद्धांत खतरे में हैं :पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विधानसभा में कहा

धनखड़ अपने संबोधन के लिए सदन में प्रवेश करते समय सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायकों का अभिवादन करते नजर आए।

Highlightsजगदीप धनखड़ ने ‘‘एनआरसी को लेकर दहशत के कारण हुई लोगों की मौत’’ पर शोक व्यक्त किया। पिछले दिनों धनखड़ और तृणमूल के बीच मतभेद देखने को मिले थे।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत में अपने भाषण में देशभर में प्रस्तावित एनआरसी की वजह से ‘‘दहशत के कारण राज्य में हु‍ई लोगों की मौत’’ पर शोक व्यक्त किया।

धनखड़ के संबोधन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के विधायकों को सीएए एवं एनआरसी विरोधी संदेशों वाली टी-शर्ट और बैज पहने देखा गया। धनखड़ अपने संबोधन के लिए सदन में प्रवेश करते समय सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायकों का अभिवादन करते नजर आए।

हालांकि पिछले दिनों धनखड़ और तृणमूल के बीच मतभेद देखने को मिले थे। राज्यपाल ने "प्रस्तावित एनआरसी के कारण दहशत की वजह से हुई निर्दोष लोगों की मौत" पर शोक व्यक्त किया।

Web Title: At present our country is at a critical juncture, the basic principles of the constitution are in danger: West Bengal Governor Jagdeep Dhankar said in the assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे