निजी कंपनी का सहायक महाप्रबंधक दलाल के जरिये आरएसएलडीसी के अधिकारियों को 12 लाख रूपये की रिश्वत देते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 28, 2021 00:05 IST2021-10-28T00:05:56+5:302021-10-28T00:05:56+5:30

Assistant General Manager of private company arrested for giving bribe of Rs 12 lakh to RSLDC officials through broker | निजी कंपनी का सहायक महाप्रबंधक दलाल के जरिये आरएसएलडीसी के अधिकारियों को 12 लाख रूपये की रिश्वत देते गिरफ्तार

निजी कंपनी का सहायक महाप्रबंधक दलाल के जरिये आरएसएलडीसी के अधिकारियों को 12 लाख रूपये की रिश्वत देते गिरफ्तार

जयपुर, 27 अक्टूबर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को एक निजी कंपनी के सहायक महाप्रबंधक को दलाल के जरिये राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) के अधिकारियों को 12 लाख रूपये की कथित रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि बीवीजी कंपनी पुणे महाराष्ट्र के सहायक महाप्रबंधक व कौशल प्रमुख आरोपी देवेश चौहान को आरएसएलडीसी जयपुर में पदस्थापित उच्चाधिकारियों को दलाल अमित शर्मा के माध्यम से 12 लाख रुपये की रिश्वत राशि देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि प्रकरण में आरएसएलडीसी जयपुर व बीवीजी कंपनी के उच्चाधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assistant General Manager of private company arrested for giving bribe of Rs 12 lakh to RSLDC officials through broker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे