कोविड-19 से जान गंवाने वाले 67 पत्रकारों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता
By भाषा | Updated: May 27, 2021 20:07 IST2021-05-27T20:07:53+5:302021-05-27T20:07:53+5:30

कोविड-19 से जान गंवाने वाले 67 पत्रकारों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता
नयी दिल्ली, 27 मई केंद्र सरकार ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले 26 और पत्रकारों के परिवारों को वित्तीय सहायता दिये जाने को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी।
केंद्र ने वित्त वर्ष 2020-21 में संक्रमण से जान गंवाने वाले 41 पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक मदद दी थी।
इस तरह कुल 67 पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक मदद मिलेगी।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि इन 67 पत्रकारों के परिवारों को उसकी पत्रकार कल्याण योजना के तहत पांच-पांच लाख रुपये दिये जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।