विधानसभा चुनावः क्या पीएम मोदी का कांग्रेस पर इमोशनल अटैक कामयाब रहेगा?

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: November 25, 2018 08:41 IST2018-11-25T08:41:03+5:302018-11-25T08:41:03+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक जनसभा में कांग्रेस पर मां की गाली देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मुझसे मुकाबला करने की हिम्मत नहीं तो मां को घसीट रहे हैं।

Assembly elections: Will PM Modi's emotional attack on Congress be successful? | विधानसभा चुनावः क्या पीएम मोदी का कांग्रेस पर इमोशनल अटैक कामयाब रहेगा?

विधानसभा चुनावः क्या पीएम मोदी का कांग्रेस पर इमोशनल अटैक कामयाब रहेगा?

गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं के बयानों के अर्थ-भावार्थ के आधार पर पीएम नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस पर इमोशनल अटैक करने में कामयाब रहे थे और भाजपा के हाथ से निकलती सत्ता को बचा लिया था, लेकिन अब सवाल यह है कि क्या राजस्थान सहित पांच राज्यों के चुनाव में पीएम मोदी का कांग्रेस पर इमोश्नल अटेक कामयाब रहेगा?

पीएम मोदी के भाषणों से विकास की भाषा कमजोर पड़ गई है, राम मंदिर, धारा 370, गैस-पेट्रोल के दाम जैसे मुद्दे गायब हैं. इन भाषणों में या तो विकास के आंकड़ों से अच्छे दिनों का पेट भरने के प्रयास हो रहे हैं या फिर चायवाला कैसे प्रधानमंत्री बन गया, कांग्रेस पर गांधी परिवार का कब्जा जैसे भावनात्मक सियासी प्रहार हो रहे हैं.

इन चुनावों के दौरान भी कांग्रेस के नेताओं द्वारा दिए गए बयानों के अलग-अलग अर्थ-भावार्थ निकाल कर- कांग्रेस नेता गालियां दे रहे हैं, जैसे बयानों पर पीएम के भाषण केन्द्रीत होते जा रहे हैं. राजस्थान में पीएम मोदी के चुनाव प्रचार का पहला चरण शुरू हो रहा है, परन्तु इन सभाओं में भीड़ जुटाना एक नई चुनौती है, क्योंकि स्वप्रेरित श्रोताओं की तेजी से कमी होती दिखाई दे रही है. हालत यह है कि इन सभाओं में भषण खत्म होने तक भी भीड़ को बांधे रखना मुश्किल हो रहा है.

झाबुआ, एमपी की पीएम मोदी की सभा आदिवासी क्षेत्र में उनके कम होते असर को दर्शाती है, जहां न तो अपेक्षाकृत भीड़ जुटी और न ही लोग भाषण खत्म होने तक ठहरे. राजस्थान में पीएम मोदी की सभा आदिवासी क्षेत्र में प्रमुख तीर्थ बेणेश्वर में हो रही है. यहां लाखों की भीड़ की उम्मीद जताई जा रही है. यहां पीएम मोदी की सभा की सफलता-असफलता ही दिखाएगी कि इस क्षेत्र की करीब ढाई दर्जन सीटों के नतीजों की दिशा क्या होगी?

English summary :
On the statements of Congress leaders during the Gujarat assembly elections, PM Narendra Modi had been successful in attacking the Congress and saving BJP from loosing power in the Gujarat Vidhan Sabha Chunav, but now the question is whether in upcoming Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh assembly election, PM Modi will be successful in the Vidhan Sabha Chunav of the five states?


Web Title: Assembly elections: Will PM Modi's emotional attack on Congress be successful?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे