विधानसभा चुनावः तेजस्वी यादव के आवास पर 6 घंटे बैठक, सीट बंटवारे पर बातचीत, महिलाओं को 2500 रुपये मासिक भत्ता, उपमुख्यमंत्री कौन होगा, मुकेश सहनी बोले-और कौन, मेरे सिवा

By एस पी सिन्हा | Updated: July 12, 2025 22:31 IST2025-07-12T22:29:12+5:302025-07-12T22:31:46+5:30

Assembly elections: हां, सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू हो गई है। लेकिन मैं अभी और विवरण नहीं दे सकता। विचार-विमर्श एक आंतरिक मामला है और जब चीजें अंतिम रूप ले लेंगी, तो हम इसे सार्वजनिक कर देंगे।

Assembly elections 6 hour meeting Tejashwi Yadav residence talks seat sharing Rs 2500 monthly allowance women, who deputy CM, Mukesh Sahni said who else, except me | विधानसभा चुनावः तेजस्वी यादव के आवास पर 6 घंटे बैठक, सीट बंटवारे पर बातचीत, महिलाओं को 2500 रुपये मासिक भत्ता, उपमुख्यमंत्री कौन होगा, मुकेश सहनी बोले-और कौन, मेरे सिवा

file photo

Highlights‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार होने की संभावना है। युवा आयोग के गठन और वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने जैसे उनके विचारों को चुरा रही है।‘माई बहिन सम्मान योजना’ भी जल्द ही उनके द्वारा नकल कर ली जाएगी।

Assembly elections:बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों ने शनिवार को यहां एक लंबी बैठक की, जिसमें अन्य मुद्दों के अलावा इस वर्ष के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा हुई। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आवास पर यह बैठक करीब छह घंटे तक चली। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हां, सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू हो गई है। लेकिन मैं अभी और विवरण नहीं दे सकता। विचार-विमर्श एक आंतरिक मामला है और जब चीजें अंतिम रूप ले लेंगी, तो हम इसे सार्वजनिक कर देंगे।’’

उनके ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार होने की संभावना है। राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता ने यह भी आरोप लगाया कि जद(यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ‘‘नकलची’’ है जो युवा आयोग के गठन और वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने जैसे उनके विचारों को चुरा रही है।

तेजस्वी ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि ‘माई बहिन सम्मान योजना’ भी जल्द ही उनके द्वारा नकल कर ली जाएगी।’’ उन्होंने वादा किया है कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर वह राज्य की महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक भत्ता देंगे। तेजस्वी ने दावा किया कि लोग राजग सरकार से तंग आ चुके हैं, जिसमें ‘‘दूरदर्शिता’’ का अभाव है और वह कानून-व्यवस्था बनाये रखने में असमर्थ है।

उनका ध्यान जब इस ओर आकृष्ट कराया गया कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जैसे राजग सहयोगी भी बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करने लगे हैं, तो राजद नेता ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘उन्हें केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि बिहार में ‘जंगल राज’ है।’’ ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी और तीन वाम दलों के नेता शामिल हुए। बैठक के बाद सहनी ने पत्रकारों से बातचीत की और कहा, ‘‘हां, सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू हो गई है।

हम अभी इस बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं कर सकते। लेकिन यह कहना चाहूंगा कि अन्य मुद्दे भी थे, जैसे समन्वय समिति का गठन करना और यह सुनिश्चित करने की रणनीति कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान कोई गड़बड़ी न हो। सहनी ने कहा, ‘‘हम एसआईआर के बिल्कुल खिलाफ हैं।

लेकिन जब तक उच्चतम न्यायालय अंतिम फैसला नहीं सुना देता, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि इस कवायद के दौरान सभी निर्देशों का पालन किया जाए।’’ सहनी ने 2020 का विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन एक साल के भीतर ही भाजपा से उनका नाता टूट गया।

बॉलीवुड सेट डिजाइनर रह चुके सहनी से यह भी पूछा गया कि क्या इस बारे में निर्णय लिया गया है कि यदि तेजस्वी शीर्ष पद पर आसीन होते हैं तो उपमुख्यमंत्री कौन होगा। अपनी महत्वाकांक्षाओं को कभी नहीं छिपाने वाले सहनी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘‘और कौन, मेरे सिवा।’’

Web Title: Assembly elections 6 hour meeting Tejashwi Yadav residence talks seat sharing Rs 2500 monthly allowance women, who deputy CM, Mukesh Sahni said who else, except me

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे