लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: ईवीएम खुलने से पहले कांग्रेस उम्मीदवार पहुंचे महाकाल की शरण में, जीत के लिए की पूजा-अर्चना

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 3, 2023 06:57 IST

चार राज्यों के लिए वोटों की गिनती शुरू होने में बमुश्किल कुछ घंटे बचे हैं। इस बीच प्रत्याशियों के मन में हार-जीत की आशंका को लेकर अजीब सी खलबली देखी जा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देचार राज्यों के लिए वोटों की गिनती शुरू होने में बमुश्किल कुछ घंटे बचे हैंऐसे में हार-जीत की आशंका को लेकर प्रत्याशियों के मन में अजीब सी खलबली देखी जा रही हैयही कारण है कि कई उम्मीदवार आज चुनाव परिणाम के दिन भगवान की शरण में प्रर्थना कर रहे हैं

उज्जैन: चार राज्यों के लिए वोटों की गिनती शुरू होने में बमुश्किल कुछ घंटे बचे हैं। इस बीच प्रत्याशियों के मन में हार-जीत की आशंका को लेकर अजीब सी खलबली देखी जा रही है। ऐसा ही नजारा नागदा खाचरोद निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दिलीप गुर्जर के साथ देखने को मिली, जब वो रविवार तड़के शिव की नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पहुंचे और वहां अपनी जीत के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की।

कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह मंदिर प्रांगण में बाबा महाकाल के समक्ष अपनी आंखें बंद करके और हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए दिखाई दिये। दिलचस्प बात यह है कि चुनाव परिणाम के दिन भगवान के दरबार में मत्था टेकने वाले दिलीप सिंह अकेले नहीं हैं, बल्कि चारों चुनावी राज्य में जीत के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे अन्य नेताओं ने भी निकटतम धार्मिक स्थलों का रुख किया है।

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नतीजों से पहले कई धार्मिक स्थलों का दौरा किया। मतगणना दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम चौहान ने शनिवार को भोपाल में कुछ पौधों को पानी देने के लिए समय निकाला। वहीं राजस्थान में भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने परंपरा के अनुसार शनिवार को जयपुर के मोती डूंगरी मंदिर और दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का दौरा किया।

पूरे देश की निगाहें इस समय मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कड़े चुनावी मुकाबले के नतीजों पर हैं, जिन्हें अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल करार दिया गया है। चार राज्यों में वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू होगी और चुनाव आयोग ने यह सुनिश्चित कर लिया है कि दिन के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं।

मिजोरम, जहां पिछले महीने अन्य चार राज्यों के साथ चुनाव हुए थे। वहां पर नतीजों के लिए 4 दिसंबर तक इंतजार करना होगा क्योंकि चुनाव आयोग ने राज्य में गिनती एक दिन बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि देश के उत्तर, पूर्व और दक्षिणी हिस्सों में फैले पांच राज्यों में मतदान अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए राजनीतिक दिशा तय करेगा।

छोटे पूर्वोत्तर राज्य में मतगणना के पुनर्निर्धारण की पुष्टि करते हुए, चुनाव पैनल ने राज्य में नागरिक समाज के प्रतिनिधित्व के बाद यह निर्णय लिया, क्योंकि ईसाई-बहुल राज्य में लोगों के लिए रविवार का दिन विशेष महत्व रखता है।

मध्य प्रदेश की 230 सीटों, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों, तेलंगाना की 119 सीटों और राजस्थान की 199 सीटों के लिए वोटों की गिनती होगी। लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुए ये चुनाव विभिन्न कारणों से भाजपा और कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण हैं।

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2023मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023उज्जैनकांग्रेसशिवराज सिंह चौहानवसुंधरा राजेBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील