लाइव न्यूज़ :

Assembly Election Results 2022: EVM से छेड़छाड़ पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा बोले- इसका तो सवाल ही नहीं

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 10, 2022 08:58 IST

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा का कहना है कि EVM की सत्यता और पारदर्शिता पर सवाल उठाने का कोई प्रश्न नहीं उठता। EVM 2004 के चुनाव से इस्तेमाल हो रही हैं और 2019 से हमने प्रत्येक मतदान केंद्र पर वीवीपैट की भी व्यवस्था की है। कोई भी मशीन स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर नहीं आ सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देमुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि वाराणसी में EVM मशीनें ट्रेनिंग के लिए जा रही थीं, एडीएम की ये ग़लती हुई कि उसने राजनीतिक पार्टियों को नहीं बताया कि मशीनें जा रही हैं।उन्होंने कहा कि सभी 5 राज्यों में कोरोना नियमों और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए लगभग 2270 FIR दर्ज़ हुईं।चंद्रा ने ये भी कहा कि चुनाव आयोग के लिए सभी पार्टियां बराबर हैं और अगर कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा तो चुनाव आयोग तुरंत कार्रवाई करेगा।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के साथ मणिपुर, गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में मतों की गिनती शुरू चुकी है। इस बीच मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्रा ने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ का कोई सवाल ही नहीं है। 2004 से लगातार ईवीएम का इस्तेमाल हो रहा है, 2019 में हमने हर पोलिंग बूथ पर वीवीपैट का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। राजनीतिक दल के एजेंटों की मौजूदगी में ईवीएम सील की गई। 

उन्होंने आगे कहा कि मतगणना एक पारदर्शी प्रक्रिया है। एक मानक संचालन प्रक्रिया है जिसके तहत हम मतगणना करते हैं। राजनीतिक दलों के अधिकृत मतदान एजेंटों को मतगणना केंद्र के अंदर आने की अनुमति है। अपनी बात को जारी रखते हुए चंद्रा ने कहा कि जब कुछ दलों ने सवाल उठाए तो हमने उन्हें उस ईवीएम पर प्रदर्शित नंबर दिखाया। मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम में सील कर रखी गई ईवीएम से यह मेल नहीं खाता। इसके बाद वे संतुष्ट हुए। स्ट्रांग रूम से कोई भी ईवीएम जिस पर वोट डाला जाता है उसे नहीं निकाला जा सकता है।

चंद्रा ने आगे बताया कि वाराणसी में एक ईवीएम पर उठाए गए सवाल प्रशिक्षण के उद्देश्य से थे। एडीएम की गलती यह थी कि उन्होंने राजनीतिक दलों को मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए ईवीएम की आवाजाही के बारे में सूचित नहीं किया। ओमीक्रॉन लहर के कारण चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध के दौरान चुनाव आयोग ने एमसीसी के उल्लंघन को गंभीरता से लिया। सभी पांच राज्यों में कोविड ​​​​मानदंडों के उल्लंघन के साथ-साथ एमसीसी उल्लंघन के लिए लगभग 2,270 प्राथमिकी दर्ज की गईं। चुनाव आयोग के लिए हर राजनीतिक दल समान है।

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्रा ने आगे कहा कि 'अपने उम्मीदवार को जानो' ऐप चुनाव आयोग की एक सफल पहल थी। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया था कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को मतदाताओं के बारे में पता होना चाहिए। इसलिए, हमने यह ऐप बनाया है और 6,900 उम्मीदवारों में से 1,600 से अधिक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले थे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए 31 हजार नए पोलिंग बूथ बनाए गए थे। 

उन्होंने बताया कि हमने 1,900 मतदान केंद्र बनाए जो महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे थे और इसके कारण बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी देखी गई। 5 में से 4 राज्यों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं का प्रतिशत अधिक था। साथ ही, चंद्रा ने ये भी कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव एक अच्छा सुझाव है लेकिन इसके लिए संविधान में बदलाव की जरूरत है। चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है और एक साथ सभी चुनाव कराने में सक्षम है। हम 5 साल में सिर्फ एक बार चुनाव कराने के लिए तैयार हैं।

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावपंजाब विधानसभा चुनावगोवा विधानसभा चुनाव 2022मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022Sushil Chandraचुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

ज़रा हटकेप्रेम विवाह कर मां-पापा और परिवार से अलग?, रिश्तों को जोड़ने वाला सेतु SIR, यहां पढ़िए इमोशनल स्टोरी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई