लाइव न्यूज़ :

Assembly Election: पांच राज्यों में भाजपा के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार हैं अंतस खान, कहा- भाजपा, कांग्रेस से कहीं अधिक धर्मनिरपेक्ष

By विशाल कुमार | Updated: February 27, 2022 09:38 IST

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार वाई. अंतस खान ने कहा कि भाजपा पर मुस्लिम विरोधी का टैग लगाने वाली कांग्रेस है। वह मानते हैं कि भाजपा में मुस्लिम नेतृत्व की कमी मुख्य कारण है कि पार्टी को मुस्लिम विरोधी या हिंदू-केंद्रित पार्टी माना जाता है।

Open in App
ठळक मुद्देपांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार हैं वाई. अंतस खान।खान मणिपुर की लिलांग सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं।थौबल जिले में लिलोंग विधानसभा क्षेत्र मुख्य रूप से मुस्लिम समुदाय बहुल है।

इम्फाल: पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार वाई. अंतस खान ने कहा है कि भाजपा, कांग्रेस से कहीं अधिक धर्मनिरपेक्ष है। खान मणिपुर की लिलांग सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं और मणिपुर के अलावा चार अन्य राज्यों पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनाव हो रहे हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, खान ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस से कहीं अधिक धर्मनिरपेक्ष है। भाजपा पर मुस्लिम विरोधी का टैग लगाने वाली कांग्रेस है। वह मानते हैं कि भाजपा में मुस्लिम नेतृत्व की कमी मुख्य कारण है कि पार्टी को मुस्लिम विरोधी या हिंदू-केंद्रित पार्टी माना जाता है।

खान ने कहा कि शुरू में मेरा भी यही विचार था। लेकिन जब मैं भाजपा में शामिल हुआ और इसकी प्रणाली में प्रवेश किया, तो मैंने पाया कि यह किसी भी अन्य पार्टी की तुलना में अधिक धर्मनिरपेक्ष है।

थौबल जिले में लिलोंग विधानसभा क्षेत्र मुख्य रूप से मुस्लिम समुदाय बहुल है। घाटी में स्थित स्वदेशी मणिपुरी मुसलमानों को पंगल या मैतेई पंगली के नाम से जाना जाता है।

खान का दावा है कि मणिपुर भाजपा में अच्छे नेतृत्व के कारण मैतेई पंगलों को सत्तारूढ़ भाजपा से कोई शिकायत नहीं है। खान लिलोंग से मौजूदा विधायक हैं, जिसे उन्होंने 2020 के उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीता था। 

वह पिछले साल भाजपा में शामिल हुए थे। उनके पिता स्वर्गीय मोहम्मद अलाउद्दीन खान पिछली इबोबी सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री थे।

मणिपुर में चुनावों के लिए कुल 16 मुस्लिम उम्मीदवारों में से कांग्रेस ने चार और एनपीपी और जनता दल (यूनाइटेड) ने तीन-तीन उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि चार निर्दलीय हैं।

2011 की जनगणना के अनुसार, मणिपुर की 28 लाख से अधिक आबादी में, मुसलमानों की संख्या 2.40 लाख है।  गौरतलब है कि 1972 में मणिपुर को राज्य का दर्जा मिलने के बाद मणिपुर पीपुल्स पार्टी के मोहम्मद अलीमुद्दीन इसके पहले सीएम बने थे।

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022BJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की