असम पुलिस ने भीड़ को हमले के लिए उकसाया होगा : मेघालय के डीएसपी का आरोप

By भाषा | Published: August 28, 2021 03:11 PM2021-08-28T15:11:26+5:302021-08-28T15:11:26+5:30

Assam Police must have incited mob to attack: Meghalaya DSP alleges | असम पुलिस ने भीड़ को हमले के लिए उकसाया होगा : मेघालय के डीएसपी का आरोप

असम पुलिस ने भीड़ को हमले के लिए उकसाया होगा : मेघालय के डीएसपी का आरोप

मेघालय में असम के साथ लगती सीमा पर भीड़ के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए राज्य के पुलिस उपाधीक्षक फिरोज रहमान ने शनिवार को आरोप लगाया कि इलाके में परेशानी को भांपते हुए असम पुलिस ‘‘लड़ाई के लिए तैयार’’ थी, लेकिन जब उन पर हमला हुआ तो उसने मदद नहीं की और ऐसा हो सकता है कि असम पुलिस के कुछ कर्मियों ने भीड़ को हमले के लिए उकसाया हो।री-भोई जिले में तैनात रहमान को उम्लापर में हालात का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन ने बुधवार को वहां भेजा था। इससे एक दिन पहले स्थानीय लोगों ने असम पुलिस द्वारा लगाए एक शिविर का घेराव कर लिया था।रहमान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘इलाके में कुछ परेशानी होने की सूचना मिलने पर मैं और मेरे साथ एक दल तुरंत वहां के लिए रवाना हुए। विवादित इलाके में पहुंचने पर भीड़ ने हमें घुसने तो दिया लेकिन वापस आते वक्त सड़क अवरुद्ध कर दी।’’उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि असम पुलिस सुरक्षा देगी लेकिन उन्होंने मदद की गुहार नहीं सुनी। उन्होंने कहा, ‘‘असम पुलिस वहां थी लेकिन उन्होंने हमारी मदद नहीं की। स्थानीय लड़कों ने हमसे हाथापाई शुरू कर दी। नेपाली और कार्बी लोग आए तथा मुझे और मेरे चालक पर हमला कर दिया।’’पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझ पर और मेरे चालक पर हमला कर दिया और नजदीक के एक खेत में फेंक दिया। मैं किसी तरह सुरक्षा के लिए भागा। अगर मैं नहीं भागता तो वे मुझे मार देते। हमने उन्हें किसी भी तरीके से नहीं उकसाया। यहां तक कि मंगलवार को उन्हीं लोगों ने हमसे अच्छी तरह बात की, लेकिन बुधवार को उन्होंने हमारे ऊपर हमला कर दिया। मुझे लगता है कि असम पुलिस के कुछ कर्मियों ने भीड़ को उकसाया होगा इसलिए वे हमारी मदद के लिए नहीं आए।’’अभी पुलिस अधिकारी का शिलॉन्ग के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam Police must have incited mob to attack: Meghalaya DSP alleges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Assam Police