असम: टिकट नहीं मिलने से नाराज मंत्री कांग्रेस में शामिल हुए

By भाषा | Published: March 7, 2021 07:45 PM2021-03-07T19:45:46+5:302021-03-07T19:45:46+5:30

Assam: Ministers angry over not getting tickets joined Congress | असम: टिकट नहीं मिलने से नाराज मंत्री कांग्रेस में शामिल हुए

असम: टिकट नहीं मिलने से नाराज मंत्री कांग्रेस में शामिल हुए

गुवाहाटी, सात मार्च असम विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा के मंत्री सुम रोंगहांग रविवार को विपक्षी दल कांग्रेस में शामिल हो गए।

सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस रोंगहांग को दिफु सीट से मैदान में उतार सकती हैं, जहां से वह विधायक हैं।

राज्य के खनन मंत्री रोंगहांग एआईसीसी महासचिव जितेंद्र सिंह और कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष रिपुन बोरा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

मंत्री ने कहा, '' जिस तरह मेरा टिकट काटा गया वो तरीका मुझे पसंद नहीं आया। मैंने पूरी जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य निभाया। कुछ लोगों की साजिश के चलते मुझे टिकट नहीं दिया गया।''

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपारदर्शी तरीके से कार्य करती है।

रोंगहांग ने कहा, ''मुझे लगता है कि भाजपा में रहकर मैं जनता के लिए काम नहीं कर पाऊंगा, इसलिए मैंने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam: Ministers angry over not getting tickets joined Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे