असमः खाक हुईं 300 दुकानें, मलबे से उठता धुआँ, जोरहाट में आग के बाद चौक बाजार की तस्वीरों ने बयां किया मंजर, जांच के आदेश
By अनिल शर्मा | Updated: February 17, 2023 13:20 IST2023-02-17T12:47:35+5:302023-02-17T13:20:33+5:30
दुकानदारों को कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है। दमकल की 25 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी थीं।

असमः खाक हुईं 300 दुकानें, मलबे से उठता धुआँ, जोरहाट में आग के बाद चौक बाजार की तस्वीरों ने बयां किया मंजर, जांच के आदेश
जोरहाटः असम के जोरहाट स्थित चौक बाजार में गुरुवार रात लगी आग में सबकुछ जलकर खाक हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, आग में 300 दुकानों के सिर्फ राख बचे हैं। शुक्रवार सुबह तक मलबों से उठते धुओं से यह साफ हो गया कि आग कितनी भीषण थी। बाजार में दुकानों का नाम-ओ-निशान मिट गया है। जहां राहगिरों और सामानों से सजे बाजार में रौनक होती थी वहां सिर्फ अब बचा है तो मलबा और उससे से उठता धुआं।
हादसे की सामने आई तस्वीरों में नुकसान के अंदाजा लगाया जा सकता है। गनीमत सिर्फ इतनी रही कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है क्योंकि सभी दुकानें बंद थीं और मालिक और कर्मचारी अपने घरों के लिए रवाना हो गये थे। उन्होंने कहा कि आग में नष्ट हुई ज्यादातर दुकानें कपड़े और किराना की थीं।
असम: जोरहाट में चौक बाजार इलाके में आग लगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2023
उपायुक्त पुलक महंत ने बताया, "आग में 300 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।" pic.twitter.com/VVufOLvcGJ
बाकी दुकानदारों को कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है। दमकल की 25 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी थीं। शुक्रवार की सुबह आई तस्वीरों में घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियों को देखा जा सकता है।
असम के राजस्व मंत्री जोगेन मोहन ने घटना के बाद चौक बाजार इलाके का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। मंत्री ने जिला प्रशासन को आग के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच करने का भी निर्देश दिया। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग बाजार के मुख्य द्वार के पास स्थित एक कपड़े की दुकान में संदिग्ध शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इसके बाद और दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।